CG News: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में एक बार फिर हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। चार जंगली हाथियों का एक दल मध्य प्रदेश के अनूपपुर से छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर गया है, जिसके बाद से ग्रामीणों की नींद हराम हो गई है।
जानकारी के अनुसार, डेढ़ महीने बाद मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से विचरण करते हुए यह दल छत्तीसगढ़ के मरवाही वन परिक्षेत्र में प्रवेश कर गया। गुजर नाला पार करते हुए हाथियों का दल सिवनी बीट के ग्राम मालाडांड और दैगवा गांव के पलाश प्लांट तक पहुंचा। इसके बाद यह दल सिवनी गांव की बस्ती के नजदीक घुस गया, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया।