कृषक उन्नति योजना: कलेक्ट्रेट परिसर गौरेला में हुआ जिलास्तरीय आयोजन
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही. कृषक उन्नति योजना के तहत मुख्यमंत्री साय ने मंगलवार को प्रदेश के 24 लाख 72 हजार से अधिक किसानों के खाते में 13320 करोड़ रुपए की राशि अंतरित किए। मुख्यमंत्री द्वारा रिमोट का बटन दबाते ही जीपीएम जिले के 17 हजार 985 किसानों के खाते में 108 करोड़ 14 लाख 08 हजार 298 रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खाते में जमा हो गया।
जिला मुख्यालय बालोद में कृषक उन्नति योजना के तहत आयोजित आदान सहायता राशि वितरण एवं किसान मेला सह प्रदर्शनी का लाइव प्रसारण देखने जिला प्रशासन के सहयोग से कृषि एवं सहकारिता विभाग द्वारा जिला एवं ब्लाक मुख्यालयों तथा समिति स्तर पर व्यवस्था की गई थी।
कलेक्ट्रेट परिसर गौरेला में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश किसानों का प्रदेश है। छत्तीसगढ़ धान का कटोरा के नाम से जाना जाता है। जिले के 17 हजार 985 किसानों के खाते में 108 करोड़ 14 लाख 08 हजार 298 रुपए अंतरित हुआ है, यह बहुत बड़ी राशि है। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले 10 मार्च को महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं के खाते में लगभग 10 करोडढ़ रुपए अंतरित हुआ है। इससे जिले में व्यापार बढ़ेगा। विधायक मरपच्ची ने किसानों की खुशहाली और उन्हे धान का अधिकतम मूल्य देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया। विधायक ने किसानों और महिलाओ से कियोस्क सेंटर से राशि आहरित करते समय किसी तरह से ठगी नहीं हो, इस बात का ध्यान रखने एवं सावधानी बरतने का आग्रह किया।
कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के मार्गदर्शन में कलेक्ट्रेट परिसर गौरेला में जिला स्तरीय आयोजन के साथ ही पेण्ड्रा विकासखण्ड के मंडी प्रांगण, मरवाही विकासखण्ड के सद्भावना भवन एवं समिति स्तर पर भी राज्य स्तरीय समारोह का लाइव प्रसारण देखने की व्यवस्था की गई थी। जिला स्तरीय कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक मथुरा सोनी, बृजलाल राठौर, विष्णु अग्रवाल, महेन्द्र सोनी एवं राजा उपेन्द्र बहादुर सिंह ने भी किसानो को संबोधित किया और कृषक उन्नती योजना प्रारंभ करने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
जिला स्तरीय समारोह में अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, परियोजना निदेशक डीआरडीए कौशल प्रसाद तेंदुलकर, उप संचालक कृषि सत्यदेव कंवर, वरिष्ठ नागरिक राकेश चतुर्वेदी, लालजी यादव, मुकेश दुबे, नीरज जैन, तापस शर्मा, कुबेर सर्राटी, राजकुमार रोहणी, छोटेलाल सोनी, शंकर चक्रधारी, लूशन राठौर, शिव शर्मा, दिलीप यादव, पवन पैकरा, समीरा पैकरा, मनोरमा गुप्ता व राखी गहलोत सहित अनेक गणमान्य नागरिक, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।