सरकंडा सीपत रोड देवनंदन नगर के सामने मुख्य मार्ग पर सडक पर डाली गई 3 इंच की पाइप लाइन में 4 महीने पहले खराबी आई थी; पाइप लाइन में लीकेज के कारण कई जगह से पानी सडक के उपर से बहना शुरू हुआ था; नगर निगम के जल विभाग के कर्मचारियों ने सुधार के लिए करीब 8-10 जगह जेसीबी से खुदाई करने के बाद लीकेज ढूंढने का प्रयास किया था, लेकिन सपफल नहीं हुए थे; लिहाजा कर्मचारियों और अधिकारियों ने थक हाकर इसे सुधारने का काम बंद कर दिया था; पछिले 4 महीनों से सडक पर पेयजल सप्लाई के दौरान पानी बह रहा है, लेकिन इसे सुधारने वाला कोई नहीं है; इस बीच पीडब्ल्यूडी वभिाग ने सीपत रोड में डामरीकरण शुरू किया है; खतराई चैक से डामरीकरण का काम अशोक नगर चैक तक हो रहा है, इस दौरान सडक पर बह रहे पानी के कारण डामरीकरण संभाव नहीं है;
ठेकेदार ने कर छोड दिया काम
डामरीकरण करने वाले ठेकेदार ने पहले सडक पर पफैले पानी को मजदूरों से सापफ कराया, लेकिन बाद में आसपास के लोगों ने बताया कि जिस जगह सफाई कर डामरीकरण करने की तैयारी की जा रही है वह व्यर्थ जाएगी; जानकारी मिलने पर ठेकेदार ने काम बंद कर दिया;
सडक पर लगा दिया लाल कपडा लगा डंडा
नगर निगम कर्मचारी जब लीकेज नहीं ढूंढ पाए तो मौके पर जहां से पानी पाइप लाइन से निकल रहा है वहां एक डंडा लगाकर उसमें लाल कपडा बांधकर छोड दिया;
पहुंचे कर्मचारी, बिना काम के लौटे
सोमवार को लीकेज सुधारने नगर निगम कर्मचारी मौके पर पहुंचे, यहां करीब आधे घंटे खडे होकर कर्मचारियों ने चर्चा की, लेकिन बिना काम किए लौट गए;
सीपत रोड में लीकेज सुधारने स्टाॅफ भेजा गया था, लेकिन जेसीबी में खराबी आने के कारण काम नहीं हो पाया; मंगलवार को जेसीबी के साथ कर्मचारियों को भेजा जाएगा और लीकेज दुरूस्त किया जाएगा;
अजय श्रीवासन
प्रभारी जल विभाग , नगर निगम