बिलासपुर. जमीन विवाद व कथित कब्जे का अनोखा मामला सामने आया है। मामले ने इतना तूल पकड़ लिया कि पुलिस व प्रशासन को बीच में आना पड़ा। आरोप लगाया जा रहा है कि जमीन पर कब्जा जमाने के लिए बजरंग दल के कार्यकर्ताओ को हनुमान चालीसा के पाठ के नाम पर बुलाया गया। जमीन पर अपना कब्जा जमाने की कोशिश बजरंग दल का एक गुट कर रहा था। जमीन कब्जा तो न हो सका पर जब सच्चाई सामने आई तो आपस में ही भीड़ने की नौबत आ गई। मौके पर मौजूद पुलिस ने बीच बचाव कर आपस के बहस को शांत कराया। खबर फैलते ही नायब तहसीलदार राहुल शर्मा भी मौके पर पहुंचे और दोनो पक्षों को जरूरी निर्देश दिया।
पूरा मामला जूना बिलासपुर हल्का खसरा नम्बर 730 और 732 के बीच सीमांकन का है। विषय सामान्य सीमांकन विवाद का है जो लॉ एंड आर्डर के रूप में परिवर्तित हो गया था जिसे पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त सफल प्रयास से शांत किया गया।
राहुल शर्मा, नायब तहसीलदार