बिलासपुर. सीपत दर्राभाठा स्थित स्कूल में अध्यनरत चार बच्चे लंच टाइम में नहाने के लिए तालाब गए। नहाने के दौरान दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। स्कूल के लंच टाइम में तालाब नहाने गए दो बच्चों की मौत मामले में बीईओ अश्वनी भारद्वाज ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शिक्षको को निलम्बित कर दिया। पुलिस मामले में कार्रवाई का हवाला दे रही है।
पुलिस के अनुसार ग्राम दर्राभांठा शासकीय प्राथमिक शाला में अध्यनरत कक्षा दूसरी के 8 वर्षीय छात्र वंश व समीर पटेल मंगलवार को स्कूल पढ़ने गए थे। लंच के समय दोनों अपने दो अन्य साथियों के साथ स्कूल से करीब 5 सौ मीटर की दूरी पर स्थित पथरी तालाब नहाने गए थे। चारों बच्चे नहाने के लिए पानी में उतरे, कुछ देर तैरने के बाद इनमें से दो बच्चे कक्षा में वापस लौट गए, लेकिन वंश भट्ट व समीर पटेल वापस स्कूल नहीं पहुंचे। छुट्टी के बाद शाम तक दोनों बच्चे जब घर नहीं लौटे तो। परिजन परेशान होकर उनकी तलाश करते हुए स्कूल पहुंचे तो बच्चो के बैग स्कूल में थे। परिजनों ने पूछताछ की तो पता चला बच्चे तालाब नहाने के लिए गए थे। सीपत पुलिस ने रात में जानकारी होने के बाद शव को तालाब से बाहर निकाल और चीरघर में शव को सुरक्षा के लिए रखा था। सुबह पोस्ट मार्टम के बाद शव परिजनों को पुलिस ने सौप दिया। परिजन बच्चो के शव को लेकर स्कूल के पास सामुदायिक सामाजिक कार्यक्रम के लिए तैयार मंच में रख कर स्कूल का घेराव कर दिया। परिजन व ग्रामीण जब स्कूल का घेराव करने पहुंचे उसी दौरान घटना की जानकारी होने पर बीईओ अश्वनी भारद्वाज भी पहुंचे थे। शिक्षको की लापरवाही को देखते हुए बीईओ ने तीन शिक्षको को निलम्बित कर दिया। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।
बाक्स–
यह शिक्षक हुए निलम्बित
लंच टाइम में नहाने गए बच्चो के जाने की जानकारी न होने पर कर्तव्य में लापरवाही पर शिक्षक संतोष भोई, प्रभारी प्रधान पाठक धनेश्वरी प्रधान व सहायक शिक्षक कंचन नवरंग को निलम्बित कर दिया।