Bilaspur Crime News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक महिला ठगी का शिकार हो गई। दो शातिरों ने अनोखे ढंग से ठगी के वारदात को अंजाम दिया है। आप वीडियो में देख सकते हैं कि शातिरों ने पहले महिला को अपनी बातों में उलझाए रखा फिर उसके गहने-जेवर उतरवाए और फिर मौके से फरार हो गए। यह पूरा मामला तोरवा इलाके का बताया जा रहा है।
तोरवा के पावर हॉउस चौक की घटना
जानकारी के मुताबिक यह मामला बुधवार सुबह तोरवा थाना क्षेत्र के पावर हाउस चौक की है। मंदिर से लौट रही एक महिला को दो युवकों ने बात करते हुए अपने झांसे में लिया और अपनी बातों में फंसाकर उसके गहनों को उतरवा लिया। इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।