20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

भादो में जमकर बरसे बादल, रातभर हुई बारिश से कई क्षेत्र हुए जलमग्न, आवागमन हुआ ठप

  बिलासपुर. भादो के महीने में सावन जैसी तेज और झमाझम बारिश हो रही है। गुरुवार रातभी हुई बारिश के कारण शहर समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति रही। कई क्षेत्र जलमग्न रहे और इसके कारण आवागमन ठप हो गया। ग्राम नगपुरा में गोकने नाला उफान पर आ गया और इसके कारण लोगो को आना जाना बंद हो गया। रतजगा कर शहर के निचले इलाकों में रहने वालों ने घर में घुसे पानी को निकालने मशक्कत करते रहे।

Google source verification

बारिश लगातार होने से पानी घरों में और घुसता रहा। वहीं शुक्रवार को दोपहर 2 बजे के बाद कई क्षेत्रों में जलभराव निकाली होने पर कम हुआ।

शुक्रवार रात अचानक बदले मौसम के बाद शुरू हुआ बारिश का दौर रातभर चला। शहर के निचले इलाकों में सबसे पहले जलभराव हुआ।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8o3jfi

रात में ही जरहाभाठा, भारतीय नगर, तालापारा समेत, कुदुदंड मुख्य मार्ग, विद्या नगर , बंधवापारा, कपिल नगर, जोरापारा, जबड़ापारा , विनोबा नगर, बहतराई स्टेडियम के पीछे के क्षेत्र में जलभरव की स्थिति रही। लगातार हुई बारिश के कारण निचले इलाकों में रहने वालों के घरों में पानी घुस गया। दैहानपारा मुख्या मार्ग के पास रहने वाले लोगों के घरों में घुटने से अधिक पानी भरा रहा। लोगों को रातभर रतजगा कर काटनी पड़ी। इसके साथ ही शहर से लगे नगर निगम में शामिल हुए नए क्षेत्रों में ही जलभराव के कारण लोग परेशान रहे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8o3jfk

जोरा पारा में पैदल चलना हुआ मुश्किल
जोरापारा मुख्य मार्ग पर रातभर बारिश के बाद सुबह सड़क पर घुटने से उपर पानी भरा रहा। यहां रहने बच्चे स्कूल नहीं जा पाए। दोपहर करीब ढाई बजे के बाद धीरे-धीरे निकासी होने पर जलभराव कम हुआ। सुबह से दोपहर 2 बजे तक लोग सड़क पर पैदल नहीं चल पा रहे थे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8o3jfl


नगपुरा में गोकने नाला उफान पर

लगातार हुई बारिश के कारण सिरगिट्ट से लगे ग्राम नगपुरा में जलभरा रहा। गांव तक पहुंच मार्ग पर गोकने नाला भी उफान पर रहा। इसके कारण यहां रहने वाले गांव तक ही सीमित रहे और दूसरी ओर सिगिट्टी क्षेत्र मे रहने वाले गांव तक नहीं पहुंच पाए। जलभराव शुक्रवार शाम तक रहा।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8o3jfm

स्कूलों में भरा पानी, देनी पड़ी छुट्टी
नगपुरा के शासकीय स्कूल में जलभराव के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा सके। वहीं कुछ बच्चे स्कूल पहुंचे थे, लेकिन कमरों में भरे घुटने से उपर तक पानी को देखते हुए शिक्षकों ने बच्चों को छुट्टी दे दी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8o3jfo


साई नगर उसलापुर बना तालाब

साईं नगर उसलापुर में जलभराव का नजारा ऐसा था कि पूरा क्षेत्र तालाब में तब्दील हो गया। यहां निकासी के लिए नालियों और चलने के लिए सड़क का निर्माण नहीं होने के कारण हर वर्ष बारिश में जलभराव की स्थिति रहती है। गुरुवार रात हुई बारिश के कारण यहां के कई घरों में पानी भरा रहा। सुबह करीब 11 बजे पानी कम हुआ , लेकिन मोहल्ले की सड़कों में जलभराव के कारण लोग घरों में कैद रहे। देर शाम जलभराव कम होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8o3jfp

बन्नाक क्षेत्र में भी जलभराव
बन्नाक क्षेत्र में रातभर बारिश का व्यापक असर हुआ। यहां के स्कूलों समेत कॉलोनियों और मुख्य मार्गों पर एक मीटर से अधिक पानी भरा रहा। शासकीय स्कूल पहुंचने का विकल्प नहीं होने के कारण स्कूल की छुट्टी दे दी गई। इसके साथ शासकीय आईटीआई में जलभराव के कारण यहां भी सुबह से ताला लटका रहा। लोग मजबूरी में एक मीटर से अधिक उंचे पानी को पार करते रहे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8o3jfq


तालाब का पार फूटा, सड़के लबालब, मोपका में तीन मकान धंसके , बाल बाल बचा परिवार

रात में हुई झमाझम बारिश के कारण मोपका स्थित नया तालाब का पार फुट गया। इसके कारण सड़क पर 3 फुट से अधिक पानी बहता रहा।
वार्ड 48 के कच्ची दीवार सहित खप्पर वाले घर ढह गए । वार्ड 47 में एक बड़ा शीशम का पेड़ जड़ से उखड़ कर मकान में गिर जाने से मकान पूरी तरह ढह गया। इस घर में रहने वाले परिवार के सदस्यों को दूसरे के घरों में शरण लेनी पड़ी। वार्ड 48 पार्षद निवास कार्यालय में ढाई तीन फीट पानी भर गया। नहर का पानी कॉलोनी में घुसा रहा। पार्षद कुमारी नंदिनी सखन दर्वे ने नगर निगम का जेसीबी से नहर की सफाई कराई इसके बाद पानी निकासी हुई।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8o3jfr

वार्ड 48 में रहने वाले जगदीश उर्फ पोरहा सूर्यवंशी का घर बरसात में ढह गया, छप्पर सहित दीवाल भासक गया परिवार के सदस्य घर ढहने से पहले दूसरे के घरों में चले गए थे इसलिए वे बच गए। वार्ड 47 के सड़क किनारे रह रहे राजेंद्र सूर्यवंशी के मकान में एक बड़ा पेड़ गिरने के कारण मकान क्षतिग्रस्त हो गया। सीपत रोड पर सड़क किनारे नाला निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कराया जा रहा है यह नाला अभी भी अधूरा है। इससे नाले का पानी सीधे घर में घुस रहा है लोग परेशान हो रहे हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8o3jfx


सिंचाई कॉलोनी का सागौन पेड़ गिरा

शुक्रवार दोपहर अचानक बदले मौसम के कारण बारिश हुई और तेज हवाएं भी चली। इस बीच कुदुदंड स्थित सिंचाई कॉलोनी परिसर में लगा सागौन का पेड़ गिर गया। इसके कारण मार्ग अवरूद्ध हो गया। देर शाम तक पेड़ उठाने के लिए न ही नगर निगम के कर्मचारी पहुंचे और न ही सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने इसकी सूध ली।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8o3jg4

धूपछांव के दौर के बीच हुई हल्की बारिश, तापमान में आई मामूली गिरावट

गुरुवार रातभर हुई बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई। रातभर बारिश के बाद शुक्रवार को सुबह की शुरूआत धूप खिलने के साथ हुई। दोपहर डेढ़ बजे तक धूप खिली रही। इसके बाद धूप-छांव का दौर शुरू होने के साथ रूक-रूककर बारिश हुई। शाम तक रूक-रूककर बारिश होती रही। गुरुवार रातभर बारिश के कारण न्यूनतम तापमान में आंशिक गिरावट आई। वहीं गुरुवार को सुबह से धूप खिलने के कारण तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 31.4 और न्यूनतम 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8o3jg6

हल्की से मध्य बारिश होने की संभावना

मौसम विज्ञानी एचपी चन्द्रा के अनुसार एक निम्न दाब का क्षेत्र पूर्वी मध्य प्रदेश और उसके आसपास स्थित है और इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा फैला है। इसके अगले तीन से चार दिनों तक इसके पश्चिम मध्य प्रदेश-गुजरात की तरफ आगे बढ़ने की संभावना है। इसके प्रभाव से 16 सितंबर को प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8o3jg9



प्रदेश के प्रमुख शहरों के तापमान

शहर- तापमान
रायपुर-28.9

बिलासपुर-31.4
पेण्ड्रा-28.0

अंबिकापुर- 27.7
जगदलपुर-27.3

दुर्ग-29.4
राजनांदगांव-28.4