18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय गौरेला का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

दैनिक उपयोग के सामग्रियों की नियमित आपूर्ति तथा व्यवस्थाओं में और अधिक सुधार लाने के निर्देश गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय गौरेला की बालिकाओं ने अपनी कुछ समस्याओं को लेकर आज कलेक्टर को अवगत कराया। बालिकाओं की समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए कलेेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने कस्तूरबा आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होने बालिकाओं के शयन कक्ष, किचन, बाथरूम, शौचालय तथा आवासीय परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जाएजा लिया।

Google source verification

दैनिक उपयोग के सामग्रियों की नियमित आपूर्ति तथा व्यवस्थाओं में और अधिक सुधार लाने के निर्देश
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय गौरेला की बालिकाओं ने अपनी कुछ समस्याओं को लेकर आज कलेक्टर को अवगत कराया। बालिकाओं की समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए कलेेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने कस्तूरबा आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होने बालिकाओं के शयन कक्ष, किचन, बाथरूम, शौचालय तथा आवासीय परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जाएजा लिया।

कलेक्टर ने समग्र शिक्षा के जिला मिशन समन्यवक अनुपमा राजवा?े को आवासीय विद्यालय की बालिकाओं को दैनिक उपयोग की वस्तुएं-साबुन, सोडा, निरमा, तेल आदि की आपूर्ती में किसी तरह की कमी नहीं हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने आवासीय परिसर के किचन गार्डन में उगाए गए टमाटर, धनिया, लाल भाजी, पालक भाजी, केला, पपीता का भी अवलोकन किया और उद्यानिकी विभाग की योजना के तहत किचन गार्डन को और अच्छे से विकसित कराने परियोजना निदेशक डीआरडीए केपी तेंदुलकर को निर्देश दिए।

कलेक्टर ने बालिकाओं से संस्कृत के श्लोक और उनके भावार्थ के साथ ही हिन्दी व्याकरण, पहा?ा ज्ञान आदि की परख की। उन्होने आवासीय विद्यालय की बालिकाओं के प?ाई-लिखाई के साथ-साथ बैडमिंटन, कैरम आदि इन एवं डोर एवं आउटडोर खेलों के लिए सामाग्री उपलब्ध कराने छात्रावास अधीक्षिका को निर्देश दिए। इसके साथ ही कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की बालिकाओं के लिए न्योता भोज आयोजित कराने डीएमसी को निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्वयं हर महीने आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करने और व्यवस्थाओं का जायजा लेने की बात कही। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी जे के शास्त्री एवं सहायक परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा अयाज जुनजानी भी उपस्थित थे।