19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

माता के दर्शन को उमड़ी भीड़, मां मुत्तलम्मा के रूप में दर्शन आज

रात्रि पूजा के उपरांत भक्तों के बीच लकी ड्रा निकाला गया जिससे भक्ति के बीच उत्साह का माहौल बना रहा

Google source verification

बिलासपुर. श्री श्री सोलापुरी माता पूजा समिति सिरीगिट्टी वार्ड नंबर 12 के तत्वावधान में मंगलवार की शाम 8:30 बजे पूजा पंडाल में देवी मां को नुकलम्माआ के रूप में श्रृंगार किया गया। 29 मार्च को श्री सोलापुरी माता भक्तों को मुत्तलम्मा के रूप में दर्शन होगी। मंगलवार को सुबह से ही भक्तों ने सोलापुरी माता को दर्शन उपरांत पंडाल के सामने स्थित श्री भैरव बाबा को दर्शन कर रहे हंै। भैरव बाबा आकर्षक का केंद्र बना हुआ है। मंगलवार को हेमूनगर बिलासपुर के श्री शिर्डी साईं बाबा एवं श्री वेंकटेश्वर भक्ति भजन मंडली सुमधुर संगीत प्रस्तुति दी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jj7on

स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम
रात्रि पूजा के उपरांत भक्तों के बीच लकी ड्रा निकाला गया जिससे भक्ति के बीच उत्साह का माहौल बना रहा। बीच बीच में स्कूली बच्चों द्वारा नाच गाना सहित अनेक रंगा रंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। पूजा को सफल बनाने में समिति के सदस्य प्रेम लाल चौहान, जी राजा राव,जी आनंद राव, यू मुरली राव, एम तावुडू, साई राम शर्मा, बी रामा राव, जी राजेश्वर राव, पी नोका राजू, वी अप्पल नारायणा, एन रमना मूर्ति, ई कृष्णा राव, जी धर्मा राव, रमेश पटेल मनोज यादव जोगी एप्पल कोंडा सुशांत, संदीप पत्रा, अशोक कुमार, गजेंद्र कुमार, महावीर, बोयर, बी पापा राव, डी सुरीबाबू,जी नागेश्वर राव, एन गोविंद राजू, ए कृष्णा राव, पी कोंडल राव, आर गोविंद राव रमेश पटेल पटनायक, के भवानी शंकर, जी वेंकट प्रसाद, जी पापा राव, बी सुब्बा राव, नागु, डी अप्पा राव, श्याम सुन्दर तिवारी, वी गुरु नाडू, वी हरि, कमल काले, राज कुमार काले, तमेश पटेल, पी बाबू राव, एस साई कुमार, पी साई कृष्णा संतोष नेतानी निखिल नेतनी,पी पवन आदि जुटे रहे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jj7op