Drunk Secretary: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के ग्राम पंचायत टिकठी में एक सरकारी शिविर के दौरान सचिव रमेश पुरी ने शराब पीकर जमकर हंगामा मचाया। नशे में धुत्त रमेश पुरी ने वहां मौजूद जनप्रतिनिधियों और लोगों से बहसबाजी के साथ गाली-गलौच भी की। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि कृषि विभाग का शिविर पंचायत भवन के पास लगाया गया था। वहीं, सचिव रमेश पुरी शराब के नशे में सरकारी कार्य में बाधा डालने लगे। लोगों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने और बदसलूकी करते रहे। शराबी सचिव के बर्ताव को देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए और पुलिस व विभागीय अधिकारियों को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।