बिलासपुर. मोहर्रम के नौवें दिन शहर में शुक्रवार की सुबह से रात भर ताजियेदारी, सवारियां और शेरों का माहौल रहा। वहीं लोगों द्बारा इबादतों, मजलिस, फातिहा खानी और मिलाद शरीफ कर हजऱत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की अज़ीम शहादत पर अपनी अकीदत का इजहार किया। शनिवार को मोहर्रम के दसवें दिन योमे आसुरा के साथ मोहर्रम का समापन होगा।
यह जानकारी खिदमतगार हबीब मेमन ने देते हुए बताया कि मोहर्रम के नौवें दिन शुक्रवार को मुस्लिम भाईयों द्बारा अपने घरों में फातिहा खानी, दरूद खानी, मिलाद कर शोहदाए कर्बला की याद ताजा की और जुमे की नमाज अदायगी की। वहीं मन्नती शेरों का नाच एवं करतबों का प्रदर्शन रहा। रात को सवारियां और ताजिये निकाले गए। बईरानी समुदाय का चांटीडीह स्थित इमामबाड़े से हैरत अंगेज मातम निकला। वहीं शिया समाज का मातमी जुलूस मसानगन्ज स्थित इमामबाड़े से निकाला गया। मातमी जुलूसों में औरतें आदमी बच्चे शामिल थे। मेमन ने बताया कि मोहर्रम के इस महत्वपूर्ण अवसर पर मेमन जमात द्वारा परम्परा अनुसार शरबत का इंतेजाम किया गया। मेमन जमात के अध्यक्ष जहांगीर भाभा ने बताया कि इस आयोजन मे जमात के हुसैन मेमन मकवाना सचिव अशरफ आरबी, जावेद मेमन, आवेश भाभा सहित जमात के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल रहे। मन्नती शेरों का मंजर तारबाहर टिकरापारा एवं तालापारा मे नजर आया।
मातमी बाजे के साथ निकलीं सवारियां
शहर के विभिन्न इमामबाड़ों से सवारियां मातमी बाजे के साथ निकलीं। सवारियों को हाल की हालत में उठाकर जलते अंगारों मे यादें हुसैन का नारा बुलंद करते हुए अलावा कूद कर अपनी अकीदत पेश की जिसमें प्रमुख मुजावर सुल्तान भाई, मो. हुसैन तारबाहर, तिलकनगर, पीताम्बर भाई चिंगराजपारा, संतोष यादव, बब्लू भाई, गणेश, विक्की भाई, सिद्धु बाबा टिकरापारा, चांद खान बंगलायार्ड, सोनू टिकरापारा, प्रकाश राव, सन्नी मुजावर, दुल्ला सवारी एवं अन्य शामिल थे।
इस मंजर को देखने बड़ी संख्या में हुजूम शामिल था। सबसे आकर्षक का केन्द्र तारबाहर था जहां के मजमे में बड़ी संख्या में लोग शामिल थे। यहां मुजावरो ने अंगारों मे निरन्तर अलावा खेल कर करिश्मा दिखाया गया। रात को ही निकालें गये ताजिये बहुत ही आकर्षक थे इनमें झोपड़ा पारा, तालापारा लोकोशेड, चुचिया पारा के प्रमुख रहे। मोहर्रम का माहौल पूरे शहर में कौमी एकता का नजारा पेश कर रहा था जो इस शहर की पहचान और परम्परा है।
विसर्जन दिवस आज
आज शनिवार 29 जुलाई को मोहर्रम दसवां एवं विसर्जन दिवस रहेगा और शहर में सुबह से देर रात तक मोहर्रम मय माहौल बना रहेगा इस दौरान लोगों का हुजूम ज्यादा होने के फलस्वरूप शांति समिति के सदस्य हबीब मेमन और अकीदतमंदों, आयोजकों सहित अन्य ने प्रशासन से आव्हान किया है कि मोहर्रम को शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने में आशातीत सहयोग करे ,साथ ही विधुत विभाग सजग रहें ,निगम द्वारा सफाई एवं तीन टाईम जल सप्लाई और टेन्करो की व्यवस्था की जाए, पुलिस की तैनाती और पेट्रोलिंग निरन्तर जारी रहें, जिससे शहर में शांति और सद्भावना का माहौल एवं त्योहारी परम्परा कायम रहे। अकीदतमंदों ने शराब पाबंदी पर प्रशासन के निर्णय को सराहा है।