जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता सूची में क्षेत्र के नागरिकों के लिए संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम एक महीने पहले जारी किया था। इसमें बीएलओ को घर-घर जाकर बीएलओ एप के माध्यम से मतदाता सूची में छूटे हुए मतदातों के नाम जोड़ने और इपिक नंबर में सुधार समेत नाम सुधार, स्थान सुधार करने समेत कई काम शामिल थे। बीएलओ का काम पूरा होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने 11 सितंबर तक संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को बढ़ाते हुए शहरी क्षेत्रों के स्कूलों में वार्ड के अनुसार अभिहित अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। इन्हें मतदाता सूची में नया नाम जोड़ने , नाम विलोपित करने, स्थान परिवतन, त्रुटि सुधार और घोषणा पत्र भरवाने की जिम्मेदारी दी है। कई केन्द्रों में अभिहित अधिकारियों के ड्यूटी से नदारद रहने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है।
शेफर स्कूल में फार्म हुआ खत्म
शुक्रवार को शेफर स्कूल में खोले गए केन्द्र में तीन अभिहित अधिकारियों की ड्यूटी लगाई थी। इनमें से 2 अधिकारी अनुपस्थित थे और एक महिला अधिकारी तैनात थी। उनके पास नाम तोड़ने के लिए जरूरी फार्म नंबर 6 और घोषणा पत्र फार्म खत्म हो गए थे। लिहाजा यहां आने वाले नए मतदाताओं को फार्म नहीं होने के कारण बैरंग लौटना पड़ा।
दूसरे केन्द्र से नहीं मिल रहा फार्म
शेफर स्कूल के सामने क्रिश्चन इंग्लिश स्कूल में बनाए गए केन्द्र में चार अभिहित अधिकारी उपस्थित थे। वहां पहुंचने वाले नए मतदाताओं ने फार्म की मांग की। अधिकारियों के क्षेत्र के वार्ड के नागरिक नहीं होने के कारण उन्होंने फार्म देने से इनकार कर दिया।
दिनभर पहुंचे रहे लोग, लेकिन बैरंग लौटते रहे
शेफर स्कूल के साथ शहर के कुदुदंड स्कूल, मंगला शासकीय स्कूल, मसानगंज स्कूल, जरहाभाठा शासकीय स्कूल समेत कई केन्द्रों में दिनभर लोग फार्म लेने पहुंचते रहे, लेकिन फार्म खत्म होने और फार्म पहुंचाने की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को बैरंग लौटना पड़ा।
केन्द्रों में मिलने वाले फार्म
1. फार्म नंबर 6 मतदाता सूची में नया नाम जुड़वाने के लिए
2. फार्म नंबर 7 मतदाता सूची से नाम विलोपित करने के लिए
3. फार्म नंबर 8 स्थल परिवर्तन समेत नाम में त्रुटि सुधार के लिए
4. दी गई जानकारी के लिए घोषणा पत्र फार्म
मैं अभी अस्वस्थ हूं इसलिए इस पर कोई बात नहीं कर पाउंगा।
महेश वर्मा
सहायक निर्वाचन अधिकारी