18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

सभी धान उपार्जन केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने के दिए निर्देश

समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर ने ली बैठक

Google source verification

समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर ने ली बैठक
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही. खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी के संबंध में कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने बैठक ली। एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना कार्यालय गौरेला के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने कहा कि आगामी 1 नवंबर से धान खरीदी प्रस्तावित है।

कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी को ध्यान में रखते हुए अभी से सभी सहकारी समितियों जहां धान उपार्जन केंद्र बनाए गए है, का भौतिक सत्यापन करें। उन्होंने केंद्रों की रंगाई-पुताई, पहुंच मार्गों की मरम्मत, शेड, पेयजल, बारदानों की उपलब्धता, तराजू, कांटा-बांट आदि सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के लिए कहा। कलेक्टर महोबिया ने कहा कि इस वर्ष किसानों की सुविधा के लिए धान बेचने हेतु नॉमिनी की व्यवस्था की गई है। यदि किसी कारणवश किसान द्वारा धान विक्रय हेतु स्वयं उपस्थित नहीं हो सकने की स्थिति में उनके द्वारा नामित व्यक्ति धान बेच सकंेगे। इस व्यवस्था का लाभ लेने के लिए किसानों को अपने परिवार एवं रिश्तेदार को आधार नंबर के साथ पंजीयन कराना होगा।

उन्होंने कहा कि अभी पंजीयन की कार्रवाई चल रही है। इस वर्ष धान खरीदी में पारदर्शी सुधार के लिए बॉयोमेट्रिक आधारित खरीदी प्रणाली भी लागू की जा रही है। कलेक्टर ने धान खरीदी की तैयारियों के तहत समिति वार किसानों की संख्या के अनुसार धान खरीदी हेतु दिन, तारीख तय कर शेड्यूल बनाकर टोकन काटने के बारे में भी बताया। उन्होंने टोकन जारी करने के पहले पटवारियों से गिरदावरी, फसल कटाई, प्राकृतिक आपदा आदि का सत्यापन प्रतिवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रस्तुतीकरण के जरिए ऑनलाइन फार्म भरने के लिए तकनीकी पहलुओं की जानकारी देने के साथ ही आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान उपार्जन हेतु ऑनलाइन सोसाइटी मॉड्यूल एवं फूड कंट्रोल मॉड्यूल के संबंध में समिति प्रबंधकों एवं ऑपरेटरों को प्रशिक्षण दिया गया। बैठक में उप संचालक कृषि सत्यजीत कंवर, जिला विपणन अधिकारी रमेश लहरे, सहायक पंजीयक सहकारिता उत्तम कौशिक, खाद्य अधिकारी श्वेता अग्रवाल, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम धनंजय मदनकर, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नोडल अधिकारी विनय साहू सहित सभी समिति प्रबंधक एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर उपस्थित थे।