बिलासपुर. कुदुदंड के रहने वाले युवक ने इंद्रा सेतु से कूद कर आत्महत्या की कोशिश की। जिसके बाद इंद्रा सेतु पर लोगों की भीड़ लग गई। सभी तमाशा देखते रहे, तभी एक जांबाज युवती ने उस युवक की जान बचाई। दरअसल कुदुदंड निवासी शेखर जाधव पिता सुरेश जाधव ने किसी कारणवश इंद्रा सेतु से कूद कर आत्महत्या की कोशिश की। युवक को पुल से कूदता देख पुल पर भीड़ जमा हो गई। लेकिन वहां खड़े लोगों ने उसे बचाने का प्रयास तक नहीं किया। उसी वक्त एक निजी अस्पताल में काम करने वाली कुदुदंड निवासी रानी सिंह पिता स्व. सीताराम सिंह ने तुरंत ही नेहरू चौक की तरफ रिवर फ्रंट का काम चल रहे रोड से जाकर युवक को बचा लिया। इसके बाद पुल पर खड़े लोगों द्वारा 112 को कॉल कर बुलाया गया, जिसके बाद सरकंडा पुलिस टीम के साथ मिलकर उसे अरपा से बहार निकल कर उपचार के लिए सिम्स ले जाया गया।
