20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

परीक्षा नियंत्रक व छात्र कल्याण अधिष्ठाता को ज्ञापन सौंपा

सेमेस्टर परीक्षा आयोजन हेतु समय सारिणी जारी किया गया है जिसमे 4 जुलाई को परीक्षा प्रारम्भ किये जाने का निर्णय लिया गया

Google source verification

बिलासपुर. शुक्रवार को एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के नेतृत्व में सेमेस्टर परीक्षा की तिथि में वृद्धि के लिए अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक और छात्र कल्याण अधिष्ठाता को ज्ञापन सौंपा गया। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय द्वारा सेमेस्टर परीक्षा आयोजन हेतु समय सारिणी जारी किया गया है जिसमे 4 जुलाई को परीक्षा प्रारम्भ किये जाने का निर्णय लिया गया है,परंतु अभी तक किसी भी महाविद्यालय में किसी भी पाठ्यक्रम का कोर्स पूरा नही कराया गया है, साथ ही सेमेस्टर परीक्षा के बीच 90 दिवस के नियमित कक्षाओं के समयांतराल भी आवश्यक होता है, जिसे पूरा नही किया गया है, उसके बावजूद विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा की समय सारिणी जारी कर दी गई है। ज्ञापन सौंपने में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के साथ प्रदेश सचिव लोकेश नायक, सुमित शुक्ला, ऋषि पटेल, विपिन साहू,उमेश चंद्रवंशी, प्रवीण साहू,विकास पटेल, योगेश साहू, राज पटेल, भरत साहू, चंद्रप्रकाश पटेल, राज नायक, मुकेश साहू, तरुण यादव, अवनीश पांडेय, आदित्यान्श शर्मा आदि बड़ी संख्या में एनएसयूआई के पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे।