25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

दैहानपारा क्षेत्र में खोदे गए गड्ढों की अनदेखी

दैहानपारा क्षेत्र में खोदे गए गड्ढों की अनदेखी

Google source verification

बिलासपुर. सरकण्डा के दैहानपारा क्षेत्र में नाली निर्माण का कार्य तो शुरू हो गया है, पर सुरक्षा व्यवस्था न होने की वजह से यह जानलेवा साबित हो रहा है। यहां तक तो ठीक, पर खोदे गए गड्ढे को घेरते हुए बैरिकेडिंग न होने से लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि इस इलाके में स्ट्रीट लाइटें भी खराब है, लिहाजा शाम ढलते ही घुप अंधेरा छा जा रहा। जहां गड्ढे खेदे गए हैं, वहां भी लाइटिंग न होने से राहगीर धोखे में गड्ढे में गिर जा रहे या फिर फैलाई गई मिट्टी में उनकी गाडिय़ां फंस जा रही हैं। इससे लोग चोटिल हो जा रहे। सुरक्षा व्यवस्था बनाने लगातार शिकायत के बाद भी संबंधित अंधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
चार दिन से काम रुका – शहर में सीवरेज की तर्ज पर रुक-रुक कर रोड व नाली निर्माण का काम चल रहा है। दैहानपारा के पास खोदे गए कुआंनुमा गड्ढे को एक ओर खुला छोड़ दिया गया है तो दूसरी ओर काम भी पिछले चार दिन से बंद है। दैहानपारा जाने वाला रास्ता भी बंद कर दिया गया है जिससे मुहल्लेवासियों दूसरे मार्ग से आना जाना पड़ रहा है। इससे राहगीरों के साथ ही मवेशियों को भी खतरा है। लोगों का कहना है कि कितनी जल्दी यह काम पूरा हो।