22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

पीएम आवास: भाजपा ने घेरा तो शैलेष ने दागे सवाल

विधायक शैलेष के नहीं होने पर निज सचिव को सौंपा ज्ञापन

Google source verification

बिलासपुर. मोर आवास मोर अधिकार योजना का लाभ नहीं मिलने के मामले में बुधवार को भाजपा ने विधायक शैलेष पांडेय के आवास का घेराव किया। हलांकि विधायक मौके पर नहीं थे, लेकिन विधायक ने नहले पर दहला मारते हुए सवाल किया कि भाजपा इस बात का जवाब दे कि उसके एक पार्षद ने खुदुकशी क्यों की थी। विधायक आवास के सामने भाजपाई कुछ देर धरने पर बैठे और जमकर नारेबाजी की। विधायक की अनुपस्थिति में उनके निज सचिव को गरीबों के आवास के लिए ज्ञापन सौंपा।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ik5xu

भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने कहा कि गरीबों को उनका हक दिलाने “मोर आवास मोर अधिकार” के लिए अपनी आवाज बुलंद करेंगे । अब समय आ गया है कि जनता कांग्रेस सरकार के 4 वर्ष के पश्चात अब सरकार के आंकलन करे व दिशाहीन निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने अपना अधिकार मांगने भाजपा के साथ खड़े हो।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ik5xy

उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार ने प्रदेशभर के लगभग 16 लाख गरीबो के सपनों को पूरा नहीं होने दिया हम सभी वंचित हितग्राहियों को भरोसा दिलाते हंै कि भाजपा सरकार आते ही हर गरीब के सर पर छत का वादा हमारी भाजपा सरकार पूरा करेगी । गरीब की मुख्य चिंता होती है उसके सर पर एक पक्की छत जिससे वह किसी भी मौसम की मार से अपने और अपने परिवार के बचाव के लिए निश्चिंत रहे। भूपेश सरकार ने ऐसे सपने पालने वाले लाखों लोगों के साथ 4 साल मात्र राजनीतिक दुराग्रह के चलते छल किया एवं उन्हें वंचित रखा।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ik5xz

केंद्र सरकार राज्यांश के सहयोग से गरीबो के आवास निर्माण की महत्वाकांक्षा को पूर्ण करने की शानदार योजना लाती है, लेकिन वह भी राजनीति दुराग्रह की बलि चढ़ जाती है। ऐसे में प्रदेश के हजारों लाखों वंचितों के हित मे आवाज उठाना हमारा नैतिक कर्तव्य है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ik5y1

हम गरीबो को पक्के मकान बनाने के लिए केंद्र सरकार की योजना का लाभ दिलाने प्रतिबद्ध है भुपेश सरकार यदि गरीबो के साथ न्याय नही करती है तो सत्ता परिवर्तन के साथ इस योजना का लाभ जनता को दिलवाएंगे। छत्तीसगढ़ प्रदेश में 2018 में जबसे कांग्रेस सरकार बनी है तब से प्रदेश कांग्रेस सरकार ने गरीबों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वपूर्ण योजना गरीबों को पक्के मकान को रोक के रखा है, जिससे गरीबों के प्रधानमंत्री आवास के कार्य ठप्प पड़े है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ik5y2

भाजपा ने गरीबों को धोखा दिया, मकान के नाम पर अवैध वसूली की- शैलेष
भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा विधायक शैलेश पांडे के निवास का घेराव को लेकर विधायक शैलेश पांडे ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा है कि 4 साल सोने के बाद चुनाव के समय भाजपा अब जागी है जब विधानसभा का चुनाव होने वाला है तब भाजपा नेताओं को गरीबों की सुध आई है । विधायक पांडे ने भाजपा नेताओं से सवाल किया कि सबसे पहले भाजपा के पूर्व मंत्री, संगठन पदाधिकारी और पूर्व महापौर शहर की जनता को यह बताएं कि चांटीडीह, चिंगराजपारा, क्षेत्र के एक भाजपा पार्षद ने किन कारणों से खुदकुशी की थी। भाजपा शासनकाल में नगर निगम में फर्जी रसीद के माध्यम से गरीब परिवारों को मकान आवंटन के नाम पर लाखों रुपए वसूली की गई। भाजपा शासनकाल में गरीबों को पैसा लेकर मकान दिए गए। कांग्रेस शासनकाल में गरीबों के मकान आवंटन का फर्जीवाड़ा उजागर हुआ। नगर निगम में भाजपा शासनकाल में फर्जी रसीद से किसके इशारे पर गरीबों को मकान दिए गए और लाखों का भ्रष्टाचार किया गया।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ik5y3

विधायक प्रतिनिधियों ने पिलाया पानी
विधायक आवास में मौजूद प्रतिनिधियों ने भाजपा नेताओं ने बताया विधायक रायपुर में है। करीब आधे घंटे बाद भाजपा नेताओं ने विधायक प्रतिनिधि और स्टाफ को शिकायत पत्र दिया। भाजपा नेताओं के थके चेहरे देखकर प्रतिनिधियों ने नाश्ते का इंतेजाम किया, लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिर्फ पानी पीया।
बेरिकेड्स तोड़ा, नहीं रोक पाई पुलिस
भाजपा के धरना प्रदर्शन की जानकारी के बाद पुलिस ने आवास पहुंचने के तीनों मार्ग पर बेरिकेडिंग की थी, लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने बेरिकेड्स तोड़ दिया और विधायक आवास के सामने धरने पर बैठकर जमकर नारेबाजी की। बेरिकेड््स तोड़ते समय पुलिस भाजपाइयों को रोक नहीं पाई।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ik5y5

सैकड़ों की संख्या में पहुंचे भाजपाई
विधायक आवास घेराव के लिए सैकड़ों की संख्या में भाजपाई पहुंचे थे, जिसमें मुख्य रूप से रामदेव कुमावत, गुलशन ऋषि, किशोर राय, अमरजीत सिंह दुआ, अशोक विधानी, सुधा गुप्ता, अरविंद बोलर, निर्मल कुमार जीवनानी, चंद्रप्रकाश मिश्रा, संदीप दास, दीपक सिंह, निखिल केशरवानी, जयश्री चौकसे, मनीष अग्रवाल, उदय मजूमदार, विजय सिंह, मोनू रजक, प्रवीर सेन, राजेश मिश्रा, दुर्गा सोनी, महेश चंद्रिकापुरे, सुनीता मानिकपुरी, राजेश सिंह, वल्लभ राव, शेखर पाल, नारायण गोस्वामी, डीके साहू, अमित तिवारी, लक्ष्मीनारायण कश्यप, अमित चतुर्वेदी, प्रकाश यादव, उमेश यादव, रिंकू मित्रा, रोशन सिंह, गणेश रजक, समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।