18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार, चंदन लकड़ी जब्त

कार्रवाई: मध्यप्रदेश से काटकर छत्तीसगढ़ में लाकर ऊंचे दाम में बेचने की थी योजना

Google source verification

मध्यप्रदेश से काटकर छत्तीसगढ़ में लाकर ऊंचे दाम में बेचने की थी योजना

गौरेला. पुलिस ने चंदन तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं ९० किलो चंदन लकड़ी समेत एक पिकअप को जब्त किया गया है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ubtge

पुलिस के अनुसार साइबर सेल प्रभारी सुरेश कुमार ध्रुव को सूचना मिली कि गौरेला थाना क्षेत्र के ग्राम अंधियारखोह, दर्री के दो लोग चंदन लकड़ी अपने पास रखें हैं और ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत कराया गया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्याम कुमार सिदार के मार्गदर्शन में सायबर सेल एवं थाना प्रभारी गौरेला को तत्काल कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। साइबर सेल एवं थाना की टीम के द्वारा अलग-अलग जगह पर पिकअप वाहन आने की सूचना पर नाकाबंदी किए जो टीकर कला तिराहे के पास उक्त संदिग्ध पिकअप सीजी १० एवाई ७५८५ को रोककर चेक किया गया, जिस पर तीन प्लास्टिक के बोरों पर चंदन की लकड़ी बरामद की गई। वहीं आरोपियों ने अपना नाम पता जितेंद्र सिंह सराठी पिता भानु सिंह सराठी उम्र 29 साल निवासी पोंडी सेमरहा टोला थाना जैतहरी जिला अनूपपुर हाल मुकाम मुड़ाटोला अंधियार खोह व मोतीलाल यादव पिता जमुना प्रसाद यादव उम्र 40 साल निवासी दर्री थाना गौरेला बताया।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ubtgg

पूछताछ में पाया गया कि उक्त लकड़ी मध्य प्रदेश के भेलवा गांव के पास से चोरी कर काट कर लाए थे और ऊंचे दाम में बेचते। संरक्षित प्रजाति का वृक्ष होने से उक्त लकड़ी के परिवहन आदि का परमिट नहीं होने से लकड़ी व पिकअप को जब्त कर दोनों आरोपियों के विरुद्ध विधिसम्यक कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गौरेला सौरभ सिंह, साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेश ध्रुव, सहायक उप निरीक्षक मनोज हनोटिया, प्रधान आरक्षक रवि त्रिपाठी, आरक्षक राजेश शर्मा व महेंद्र परस्ते की सराहनीय भूमिका रही।