9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

नशे से निजात पाने का संदेश देने सड़क पर निकले एसपी सकरी में बिलासपुर पुलिस का चला निजात अभियान

युवाओं को नशे से निजात दिलाने की अपील करते हुवे बिलासपुर एसपी संतोष सिंह सकरी थाना क्षेत्र के भ्रमण पर निकले। उन्होंने नगर में पैदल गश्त किया सबसे पहले वो बटालियन रोड पर निकले और यहां युवाओं को नशे से होने वाले नुकसान से अवगत कराते हुवे इनसे दूर रहने की सलाह देते हुवे स्वास्थ्य को अच्छा रखने अपील की। इसके

Google source verification

सकरी:- युवाओं को नशे से निजात दिलाने की अपील करते हुवे बिलासपुर एसपी संतोष सिंह सकरी थाना क्षेत्र के भ्रमण पर निकले।

उन्होंने नगर में पैदल गश्त किया सबसे पहले वो बटालियन रोड पर निकले और यहां युवाओं को नशे से होने वाले नुकसान से अवगत कराते हुवे इनसे दूर रहने की सलाह देते हुवे स्वास्थ्य को अच्छा रखने अपील की।

इसके बाद वो सकरी बस्ती पहुंचे और लोगो से उनका हाल – चाल जाना और उनकी बाते सुनी इसके बाद वो नगर के रामा लाइफ सिटी पहुंचे और वहां भी लोगो से बात – चीत करते हुवे कानून व्यवस्था के संबंध में जानकारी लेते हुवे इसमें और सुधार करने सुझाव भी लिए. उन्होंने लोगो से चर्चा करते हुवे कहा की नशा ही अपराध का जड़ है इसीलिए बिलासपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाकर इसे खत्म करने का बीड़ा उठाया है ताकि अपराध के जड़ को ही काटा जा सके उन्होंने सोशल पुलिसिंग पर फोकस करते हुवे कहा की पुलिस नागरिकों के सुरक्षा के लिए है और पुलिस भी आम नागरिक से सहयोग की अपेक्षा रखती है.

नशे के कारोबार की जानकारी देने सहित अपराध संबंधित सूचना पुलिस को उपलब्ध कराने नागरिकों से कहा। उन्होंने आमजनो एवं व्यापारियों से अधिक से संख्या में सी.सी. टी वी लगाने एवं पुलिस को सहयोग करने की अपील की। सकरी के बाद वो अमेरी के लिए रवाना हो गए । पैदल भ्रमण के दौरान एसपी संतोष सिंह,एडिशनल एसपी शहर राजेंद्र जायसवाल,ग्रामीण राहुल देव शर्मा, सीएसपी सिविल लाईन संदीप पटेल,सकरी थाना प्रभारी सागर पाठक ,कोटा थाना प्रभारी सहित थाना स्टाफ उपस्थित था।