20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

बैराज में लगने वाले गेट की जांच करने वाला कोई नहीं, स्तरहीन लोहे से बना रहे गेट, अभी उखड़ने लगी लोहे की परतें

बिलासपुर. शिवघाट और पचरी घाट बैराज निर्माण में लाए जा रहे लोहे के गेट अमानत स्तर के हैं। टेंडर वेट के गेट की जगह ठेकेदार ने अंडर वेट के का उपयोग किया है। बैराज में स्लैब की ढलाई में ब्रांडेड कंपनी की छड़ की जगह स्तरहीन छड़ का उपयोग करने की गफलत पकड़ी जाने के बाद बैराज में दूसरी बड़ी गफलत गेट लगाने में की जा रही है। सोमवार को पत्रिका की टीम शिवघाट और पचरी घाट बैराज में लगाए जाने वाले गेट की गुणवत्ता का आंकलन करने पहुंची।

Google source verification

दोनो बैराज में लगाए जाने वाले गेट का निर्माण ठेका कंपनी ने पचरीघाट बैराज के पास ही किया है। गेट निर्माण में लगने वाले लोहे को ठेका शर्त के अनुसार सेल, टाटा, जिंदल या श्याम स्टील कंपनी के लोहे से बनाया जाना है, लेकिन ठेकेदार ने गेट के निर्माण में इस नियम को दरिकिनार कर दिया है। बैराज में लगाए गए गेट में जिस लोहे का उपयोग हुआ है वह परत दर परत उखड़ने लगा है। यही हाल बैराज में लगाने के लिए बनाकर रखे गए गेट का है। उसकी परते भी लगाने से पहले निकलने लगी है। गेट का देखने और अवलोकन करने से यह स्पष्ट है कि इसके निर्माण में स्क्रैप लोहे या लोकल स्तर के लोहे का उपयोग हुआ है।


बिना वजन तौले ही लगाए जा रहे गेट

नियम के तहत बैराज में लगने वाले गेट को विद्युत यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच करने और इसका वजन कराने के बाद मानक स्तर का होने पर ही बैराज में लगाए जाने की अनुमति देना होता है, लेकिन बैराज निर्माण से लेकर गेट लगाने तक का काम सिंचाई विभाग के अिधकारियों के बिना जांच पड़ताल और विद्युत यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के बिना वजन नापने और जांच करने के चल रहा है। ठेकेदार को विभाग के अधिकारियों ने मनमाना काम करने की पूरी छूट दे रखी हैं।

गेट की जांच का काम विद्युत यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों का है।
अजय सोमावार

सीईई हसदेव कछार परियोजना

मैं दूसरे काम में व्यस्त हूं इस संबंध में बात नहीं कर सकता।
दिनेश सिंह

ईई विद्युत यांत्रिकी विभाग