7 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बिलासपुर

500 रुपए दो… आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर शिक्षक ने मांगी रिश्वत, Video वायरल

Video Viral: आयुष्मान भारत योजना केंद्र सरकार सबसे ज्यादा चर्चित और सफल योजनाओं में शामिल है। इस योजना के तहत गरीबों को पांच लाख रुपये तक फ्री इलाज की सुविधा हासिल है, लेकिन कुछ जिम्मेदार लोग इस योजना को ही बदनाम कर रहे है।

Khyati Parihar

May 25, 2025

Video Viral: आयुष्मान भारत योजना केंद्र सरकार सबसे ज्यादा चर्चित और सफल योजनाओं में शामिल है। इस योजना के तहत गरीबों को पांच लाख रुपये तक फ्री इलाज की सुविधा हासिल है, लेकिन कुछ जिम्मेदार लोग इस योजना को ही बदनाम कर रहे है। इसका जीता-जागता उदाहरण मुंगेली जिले के पथरिया विकासखंड के कंचनपुर गांव में देखने को मिला है। जहां एक शिक्षक पर मुफ्त आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए ग्रामीणों से 500 रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगा है।

बताया जा रहा है कि, जब ग्रामीणों ने इसकी शिकायत की तो कंचनपुर की उप सरपंच वर्षा बाई मरकाम ने शिक्षक से सवाल-जवाब किया। वायरल वीडियो में शिक्षक यह स्वीकार करते दिख रहे हैं कि उन्होंने पैसे लिए लेकिन दावा किया कि यह जबरदस्ती नहीं था और सरकार की ओर से कोई स्पष्ट आदेश नहीं मिला। फिलहाल इस मामले को लेकर उप सरपंच वर्षा बाई मरकाम ने लिखित शिकायत मुंगेली के जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपी है, जिसमें शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।