Viral Video: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित चर्चित किम्स अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. रविशेखर को उनके बड़े भाई ने जमीन पर पटककर पीटा है। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें रविशेखर पर भाई राजशेखर लपकते और उसका गला दबाते नजर आ रहा है। हाथ और मुक्के से मारता दिख रहा है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक बिलासपुर के सिविल लाईन थाना क्षेत्र के मगरपारा में किम्स अस्पताल स्थित है। इस अस्पताल के मालिक डॉक्टर वाई आर कृष्णा की मौत के बाद उनके वारिसों में करोड़ों के अस्पताल पर मालिकाना हक का विवाद चल रहा है। स्वर्गीय डॉक्टर वाई आर कृष्णा के दोनों बेटे डॉ राजशेखर और डॉक्टर रवि शेखर डॉक्टर है। बड़े भाई डॉ राजशेखर ऑर्थोपैडिक सर्जन है तो वही उनके छोटे भाई डॉ रवि शेखर न्यूरोसर्जन है। दोनों भाइयों में अस्पताल पर मालिकाना हक को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है।
इस विवाद में दिवंगत डॉक्टर वाई आर कृष्णा की पत्नी अपने छोटे बेटे रवि शेखर की तरफ है। दोनों भाइयों के मध्य संपत्ति का विवाद अदालत में चल रहा है। विवाद के चलते पूर्व में भी मामला थाने तक पहुंचा था और एफआईआर हुई थी। अब एक बार फिर से मारपीट का मामला सामने आया है।
टीआई बोले- संपत्ति विवाद पर हुई मारपीट
सिविल लाइन टीआई सुमंत राम साहू ने बताया कि किम्स अस्पताल में संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। इसी के चलते रविवार को भी दो डॉक्टर भाइयों के बीच मारपीट हुई है। मामले में दोनों पक्षों ने शिकायत की है, जिस पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।