27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

बैलाडीला खदान की तरह एसईसीएल की खदानें निजी कंपनी को देने का करेंगे विरोध- भूपेश

बिलासपुर. एसईसीएल सबसे बड़ा कोयला उत्पादक है । इसके बाद भी निजी कंपनी को रायगढ़ की एक खदान को दे दी गई है। इसका मतलब है कि आज एक खदान निजी हाथाें में जाएगी और एक के बाद एक कर पूरा एसईसीएल ही चला जाएगा। खदानों को निजी कंपनी को सौंपने का षडयंत्र किया जा रहा है।

Google source verification

जैसे पूर्व में बैलाडीला में निजी कंपनी को लौह अयस्क खदान उसे दिया गया था। हम सभी बस्तर के आदिवासियों के साथ खड़े हुए और विरोध किया।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8njj3w

इसका परिणाम है कि आज तक के निजी कंपनी एक मुट्ठी भर भी आयरन ओल नहीं निकाल पाया। एसईसीएल में भी बिलासपुर संभाग के साथियों से कहना चाहूंगा कि एसईसीएल खुदाई कर अन्यथा निजी कंपनी को खदानें दे दी जाएंगी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8njj40

निजी कंपनी को यहां मौका नहीं देना चाहिए। ये बातें सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार को त्रिवेणी भवन में आयोजित संकल्पर शिविर के दौरान पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उनहोंने कहा कि चुनाव जीतने का एकमात्र मूलमंत्र है ।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8njj41

5 साल जनता की जो सेवा की है उसे आधार पर जनता के बीच जाएंगे। जो हमारे बूथ लेवर कार्यकर्ता सेक्टर, जोन और ब्लॉक के कार्यकर्ता हैं वह सभी मजबूत हैं और इनके माध्यम से प्रदेश सरकार की 5 वर्षों की उपलब्धियाें को लेकर जनता के बीच जाएंगे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8njj43

इसी के आधार पर हमारी सरकार बनेगी। विधायक टिकट के लिए बहुत सारे आवेदन आने और टिकट नहीं मिलने पर कार्यकर्ताओं के नाराज होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पिछली बार विधानसभा चुनाव से पहले आवेदन लिए गए थे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8njj45

उसमें भी कार्यकर्ता नाराज हुए थे, लेकिन फिर भी जीते थे। कार्यकर्तओं की भावनाओं को समझाना भी जरूरी है। ब्लॉक अध्यक्षकों को 5 लोगों का पेनल बनाने कहा गया है उसके भी विचार को सुनना जरूरी है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8njj48

यह प्रक्रिया पिछली बार भी अपनाई गई थी और इस बार भी अपनाई गई है। इसमें जब किसी योग्य व्यक्ति को टिकट मिलेगा तो क्यों कोई नाराज होगा।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8njj4m

अब तक के 33 विधानसभाओं में आयोजित प्रशिक्षण और संकल्प शिविर मतें जाने के बाद यह कार्यकर्तओं में जबरदस्त उत्साह है और कार्यकर्ताओं के दम पर हम चुनाव जीतेंगे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8njj4s


आईटी और ईडी हो गई कुकुर-बिलाई, घूम रही गली-गली

ईडी आईटी को कुकुर बिलाई बोलने के सवाल पर सीएम बघेल ने कहा कि हां यह सत्य है

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8njj4u

और यह कर क्या रहे हैं। यह लोग रोज राेज आ रहे हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8njj4x

तीन साल हो गए। एक घर में बार-बार जाते हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8njj51

तीन वर्षों से एक बार ईडी, दूसरी बार आईटी और तीसरी फिर से आईटी छापामार रही है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8njj52

अब सीबीआई जांच करे इसके लिए आवेदन कर दिया गया है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8njj54

छत्तीसगढ़ पुलिस ने महादेव एप की कार्रवाई पूरे देश भर में की है

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8njj55

और देश के कोने-कोने से 450 आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज चुकी है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8njj57

अब उन्हें बुला-बुलाकर पूछताछ की जा रही है। पूछना है तो महादेव एप के कार्यालय में जाकर पूछताछ करें।