जैसे पूर्व में बैलाडीला में निजी कंपनी को लौह अयस्क खदान उसे दिया गया था। हम सभी बस्तर के आदिवासियों के साथ खड़े हुए और विरोध किया।
इसका परिणाम है कि आज तक के निजी कंपनी एक मुट्ठी भर भी आयरन ओल नहीं निकाल पाया। एसईसीएल में भी बिलासपुर संभाग के साथियों से कहना चाहूंगा कि एसईसीएल खुदाई कर अन्यथा निजी कंपनी को खदानें दे दी जाएंगी।
निजी कंपनी को यहां मौका नहीं देना चाहिए। ये बातें सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार को त्रिवेणी भवन में आयोजित संकल्पर शिविर के दौरान पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उनहोंने कहा कि चुनाव जीतने का एकमात्र मूलमंत्र है ।
5 साल जनता की जो सेवा की है उसे आधार पर जनता के बीच जाएंगे। जो हमारे बूथ लेवर कार्यकर्ता सेक्टर, जोन और ब्लॉक के कार्यकर्ता हैं वह सभी मजबूत हैं और इनके माध्यम से प्रदेश सरकार की 5 वर्षों की उपलब्धियाें को लेकर जनता के बीच जाएंगे।
इसी के आधार पर हमारी सरकार बनेगी। विधायक टिकट के लिए बहुत सारे आवेदन आने और टिकट नहीं मिलने पर कार्यकर्ताओं के नाराज होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पिछली बार विधानसभा चुनाव से पहले आवेदन लिए गए थे।
उसमें भी कार्यकर्ता नाराज हुए थे, लेकिन फिर भी जीते थे। कार्यकर्तओं की भावनाओं को समझाना भी जरूरी है। ब्लॉक अध्यक्षकों को 5 लोगों का पेनल बनाने कहा गया है उसके भी विचार को सुनना जरूरी है।
यह प्रक्रिया पिछली बार भी अपनाई गई थी और इस बार भी अपनाई गई है। इसमें जब किसी योग्य व्यक्ति को टिकट मिलेगा तो क्यों कोई नाराज होगा।
अब तक के 33 विधानसभाओं में आयोजित प्रशिक्षण और संकल्प शिविर मतें जाने के बाद यह कार्यकर्तओं में जबरदस्त उत्साह है और कार्यकर्ताओं के दम पर हम चुनाव जीतेंगे।
आईटी और ईडी हो गई कुकुर-बिलाई, घूम रही गली-गली
ईडी आईटी को कुकुर बिलाई बोलने के सवाल पर सीएम बघेल ने कहा कि हां यह सत्य है
और यह कर क्या रहे हैं। यह लोग रोज राेज आ रहे हैं।
तीन साल हो गए। एक घर में बार-बार जाते हैं।
तीन वर्षों से एक बार ईडी, दूसरी बार आईटी और तीसरी फिर से आईटी छापामार रही है।
अब सीबीआई जांच करे इसके लिए आवेदन कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ पुलिस ने महादेव एप की कार्रवाई पूरे देश भर में की है
और देश के कोने-कोने से 450 आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज चुकी है।
अब उन्हें बुला-बुलाकर पूछताछ की जा रही है। पूछना है तो महादेव एप के कार्यालय में जाकर पूछताछ करें।