Viral Video: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर का मशहूर गायक कैलाश खेर के साथ एक मस्ती भरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में अभिनेता, कैलाश खेर के लम्बे बालों को फनी अंदाज में दिखाकर ठहाके लगा रहे हैं।
मानो ऐसा लग रहा हो कि अनुपम खेर के लंबे-घने-काले बाल निकल आए हों। अभिनेता अनुपम खेर वीडियो के साथ मजेदार कैप्शन में लिखा है- “खेर खेर में.. HairTodayGoneTomorrow”
बता दें अनुपम वर्तमान में Zee5 पर द सिग्नेचर में नज़र आ रहे हैं और अगली बार विजय 69 में दिखाई देंगे, जो 8 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म को अक्षय रॉय ने लिखा और निर्देशित किया है। विजय 69 “एक ऐसी पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है जिसे हर उम्र के दर्शकों को देखना चाहिए।
इसके अलावा कैलाश खेर ने तेरी दीवानी, सैंया, चांद सिफारिश, यूही चला चल राही, या रब्बा और अर्जियान जैसे हिट ट्रैक गाए हैं।
यह भी पढ़ें: 59 के हुए बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान, ऐसे बने भारत के सबसे अमीर स्टार