3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड

कॉमेडी फिल्मों के किंग हैं प्रियदर्शन, बनाई एक से बढ़कर एक फिल्में

कॉमेडी फिल्मों का निर्देशन भी कर चुके निर्देशक प्रियदर्शन ने अपने करियर की शुरुआत एक स्क्रिप्ट राइटर के रूप में की थी।

Google source verification

image

Pawan Kumar Rana

Jan 31, 2018

भागमभाग, गरम मसाला, भूलू भुलैया, हलचल जैसी एक से एक कॉमेडी फिल्मों का निर्देशन भी कर चुके निर्देशक प्रियदर्शन ने अपने करियर की शुरुआत एक स्क्रिप्ट राइटर के रूप में की थी। वह हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में भी फिल्में बना चुके हैं।

प्रियदर्शन बॉलीवुड के एक ऐसे निर्माता और निर्देशक हैं जिन्होंने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक कॉमेडी फिल्में दी हैं। प्रियदर्शन के पिता एक लाइब्रेरियन थे। इस वजह से प्रियदर्शन को किताब पढ़ने का काफी शौक था। उन्होंने स्कूलिंग के दौरान ही शॉर्ट प्ले और स्किट लिखना शुरू कर दिया था। वह ऑल इंडिया रेडियो के लिए शॉर्ट प्ले भी लिख चुके हैं। प्रियदर्शन ने 1990 में एक्ट्रेस लिसी से शादी की।

प्रियदर्शन ने 1980 में अपने करियर की शुरुआत एक स्क्रीप्ट राइटर के रूप में की थी। इसके बाद उन्होंने निर्देशन में हाथ आजमाया। प्रियदर्शन ने 1984 में एक निर्देशक के रूप में अपने करियर की शुरुआत की। इस दौरान वह तमिल, मलयालम और तेलुगु भाषा में फिल्मों का निर्देशन करते रहे। साल 2000 में प्रियदर्शन ने हिंदी सिनेमा में कॉमेडी के फ्लेवर को अपनाया। उन्होंने बॉलीवुड की बेस्ट सिचुएशनल कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी का निर्देशन किया। दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आई। इसके बाद उन्होंने हंगामा, हलचल, गरम मसाला, भागम भाग, मालामाल वीकली, ढोल, भूलभुलैया जैसी फिल्मों के जरिए दर्शकों को खूब गुदगुदाया। वह अब तक करीब 90 से ज्यादा फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।