सलमान खान कैसे दूर करते हैं अपना स्ट्रेस? विंदू दारा सिंह ने किया खुलासा
विंदू दारा सिंह ने एक इंटरव्यू में सलमान और अपने बॉन्डिंग को लेकर बड़ी बात कही है। दारा ने बताया कि ‘सलमान खान बहुत ही स्ट्रांग इंसान है और वो अपना सारा स्ट्रेस जिम में निकाल देता है।’ इसके बाद उन्होंने बताया कि सलमान के दो बार बुरे दौर आए लेकिन वो बहुत ही ब्लेस्ड इंसान हैं। उन्हें बिलकुल भी फर्क नहीं पड़ता।