Video: कंगना रनौत की तेजस का बॉक्स ऑफिस में हुआ बुरा हाल 50% से ज्यादा शो हुए रद्
कंगना रनौत की फिल्म तेजस की बॉक्स ऑफिस पर कमाई नहीं हो रही है।अब फिल्म को लेकर एक ऐसी जानकारी सामने आ रही है जिसे सुनकर कंगना को बड़ा झटका लगा है। गेटी गैलेक्सी के मालिक ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, 'संडे को 100 लोग ही आए, वहीं बाकी शोज में 100 से भी कम लोग आए।' दूसरे एग्जीबीटर ने कहा कि संडे तक को फिल्म देखने के लिए लोग नहीं आ रहे थे। अब हर शो में मुश्किल से 10-12 लोग आ रहे है। वहीं विक्रांत मेसी की फिल्म 12वीं फेल जो तेजस फिल्म के साथ उसी दिन रिलीज हुई, वह इससे बेहतर कमाई कर रही है। बिहार के एक थिएटर ओनर ने फिल्म को डिजास्टर बताते हुए कहा कि इस साल में पहली बार मॉर्निंग शो कैंसल हुआ क्योंकि एक भी टिकट नहीं बिका है। बाकी शोज में भी 20-30 लोग ही मुश्किल से आए थे