Akshay Kumar की फिल्म Khiladi को हुए 28 साल पूरे, बताया करियर में मील का पत्थर
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'खिलाड़ी' को 28 साल (Khiladi Complete 28 Years) पूरे हो गए। इस फिल्म ने अक्षय कुमार को करियर को एक बड़ा उछाल दिया था। इसी फिल्म के बाद उनका नाम खिलाड़ी पड़ गया था। फिल्म के 28 साल पूरे करने के मौके पर इसके डायरेक्टर अब्बास-मस्तान (Abbas-Mustan) ने एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है। वहीं अक्षय कुमार ने भी ट्वीट के जरिए खिलाड़ी फिल्म को अपने करियर में मील का पत्थर बताया।