शाहरुख के सिग्नेचर पोज में एयरपोर्ट चेकिंग का वीडियो वायरल, फौजी जवान भी हंसने लगा
Shahrukh Khan Signature Pose At Airport Checking: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख के दीवाने हर कहीं मिल जाते हैं। वो शाहरुख खान के स्टाइल से लेकर एक्टिंग तक को कॉपी करते दिखते रहे हैं। मगर एक शख्स ने तो हद ही कर दी। वो एयरपोर्ट की चेकिंग पर ही SRK की नकल करने लगा।यह भी पढ़ें: Video: SRK जैसा है आर्यन खान का स्वैग, एड शीरन की पार्टी में की एंट्री, बजने लगी सीटियां
एयरपोर्ट पर जब उसकी चेकिंग करवाने की बारी आई तो वो शाहरुख के सिग्नेचर पोज में खड़ा हो गया। ये देख चेकिंग कर रहे फौजी जवान की भी हंसी छूट गई। SRK की नकल उतारते इस शख्स का वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल है। यहां देखिए वीडियो: