Kajra Mohabbat Wala Song: ‘पंजाब की कैटरीना कैफ’ के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शहनाज गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो को शेयर किया किया है। उन्हें सलवार कमीज में क्लासिक ‘कजरा मोहब्बत वाला’ के नए वर्जन पर डांस करते हुए देखा जा सकता है।
बता दें ‘कजरा मोहब्बत वाला’ 1969 की फिल्म ‘किस्मत’ का मशहूर गाना है और इसे आशा भोसले और शमशाद बेगम ने गाया था। फिल्म में बबीता, शेट्टी, जगदीश राज, बिस्वजीत, हेलेन, उल्हास, मुराद, कमल मेहरा, हीरालाल और इंद्र कुमार हैं।
हाल ही में शहनाज ने अपनी फिल्म के सेट पर रैपर बादशाह के लेटेस्ट ट्रैक “मोरनी” पर डांस किया था और कहा था कि वह अपने पसंदीदा कामों के लिए समय निकाल ही लेती हैं।
रैपर की मोरनी में अनिल कपूर और श्रीदेवी अभिनीत बॉलीवुड फिल्म ‘लम्हे’ के 1991 के राजस्थानी लोक-प्रेरित गीत ‘मोरनी बागा मा बोले’ की कुछ पंक्तियां हैं। इसे शिव-हरि ने संगीतबद्ध किया था, जिसके बोल आनंद बख्शी ने लिखे थे। इसे लता मंगेशकर और इला अरुण ने गाया था।
शहनाज ने हाल ही में अपनी पंजाबी फिल्म की शूटिंग शुरू की है, जिसका निर्देशन ‘हौसला रख’, ‘सौंकण सौंकने’, ‘काला शाह काला’ और ‘झल्ले’ फिल्में देने वाले अमरजीत सरोन ने किया है।
22 नवंबर को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के क्लैपबोर्ड थामे एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, “आज एक नए सफर का आगाज कर रही हूं और गर्व के साथ ऐलान करती हूं कि अपनी ड्रीम टीम के साथ पंजाबी फिल्म की शूटिंग शुरू कर रही हूं।”
यह भी पढ़ें: Sonakshi Sinha की मां पूनम ने जहीर इकबाल के प्यार पर उठाए सवाल! बोलीं- उससे शादी की जिसको…