8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sonakshi Sinha की मां पूनम ने दामाद जहीर इकबाल पर उठाए सवाल! बोलीं- मेरी बेटी ने उससे शादी की जिसको…

Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के प्यार को लेकर पूनम सिन्हा ने कुछ ऐसा कहा कि हर कोई हैरान रह गया। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification
Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal

Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal

Poonam Sinha React Sonakshi-Zaheer Love Marriage: शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी और एक्टर जहीर इकबाल की शादी को 6 महीने से ज्यादा हो गया है। कपल में बेइंतहा प्यार साफ नजर आता है। दोनों के साथ में कई फोटोज और वीडियो सामने आते रहते हैं। सोनाक्षी और जहीर हर दूसरे हफ्ते हनीमून पर निकल जाते हैं। दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे के लिए फीलिंग्स भी जाहिर करते रहते हैं, लेकिन इस प्यार के दुश्मन भी कई रहे हैं, सोनाक्षी और जहीर की शादी एक बड़ा विवाद भी बनी। सोनाक्षी सिन्हा ने परिवार के खिलाफ जाकर अपने 7 साल के रिश्ते को नाम दिया था। सोनाक्षी के भाई और पिता नहीं चाहते थे कि वह एक मुस्लिम परिवार की बहू बने। ऐसे में अब महीनों बाद सोनाक्षी सिन्हा की मां पूनम सिन्हा ने जहीर इकबाल पर बयान दिया है। उन्होंने जो कहा उसे सोशल मीडिया यूजर्स तंज कह रहे हैं। वहीं, कई लोग सुनकर हैरान भी हैं।

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के प्यार पर उठे सवाल (Poonam Sinha React Sonakshi-Zaheer Love)

सोनाक्षी सिन्हा अपनी पति और माता- पिता के साथ द ग्रेट इंडियन कपिल शो में शामिल हुई। शो के एपिसोड का एक छोटा क्लिप वायरल हो रहा है। इसमें पूनम सिन्हा ने अपने मुस्लिम दामाद के प्यार पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि मेरी मां ने जो कहा मैंने वो किया, लेकिन मेरी बेटी ने ऐसा नहीं किया। पूनम ने कहा, “मेरी मम्मी ने कहा था कि उससे शादी करना जो तुमसे ज्यादा प्यार करे।” वो तो मैंने सुन लिया और कर भी लिया। लेकिन मेरी बेटी ने क्या किया? उसने उससे शादी की जिसको ये ज्यादा प्यार करती है।" सोनाक्षी ने फटाफट बीच में जवाब दिया और कहा, "ये थोड़ा बहस का विषय है। मुझे लगता है कि जहीर मुझसे ज्यादा प्यार करता है और उसे लगता है कि मैं उससे ज्यादा प्यार करती हूं। अब सेटल कौन करेगा ये मामला?" इसका पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। यूजर्स का कहना है कि परिवार भले ही दुनिया को दिखाने के लिए एक साथ शो पर आया हो, लेकिन दरार आज भी नजर आ रही है। लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Aishwarya Rai की स्पीच सोशल मीडिया पर हो रही वायरल, फैंस सुनकर हुए हैरान

सोनाक्षी के सपोर्ट में आए सोशल मीडिया फैंस (Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal)

बता दें, यह क्लिप रेडिट पर वायरल हो रही है। सोनाक्षी के फैंस हैरान है कि पूनम सिन्हा ने ऐसा बयान क्यों दिया। एक फैन ने लिखा, "हे भगवान, यह वाकई बहुत दुखद और अजीब था। उन्हें लगा कि उनका बयान बिल्कुल अलग दिशा में जा रहा है और उन्होंने थोड़ा जल्दी जश्न मना लिया। आप देख सकते हैं कि वह इस बात से थोड़ा आहत थे कि यह सब कहां चला गया।” दूसरे ने लिखा, “सोना ने इस पूरे मामले को बहुत अच्छे से संभाला। उसे एहसास हो गया था कि जहीर को इस बात का बुरा लग रहा है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “सोनाक्षी आप और जहीर अब अलग नहीं हो, दोनों एक साथ हो और खुश हो यही काफी है।”