5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड

Video: बादशाह के ‘मोरनी’ गाने पर झूमती नजर आईं शहनाज गिल

शहनाज ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपनी टीम के साथ बादशाह के ‘मोरनी’ गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। ‘किसी का भाई किसी की जान’ फेम शहनाज ने डेनिम और सफेद स्नीकर्स के साथ लाल रंग का क्रॉप टॉप पहन रखा है।

Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Nov 26, 2024

Shehnaaz Gill: ‘पंजाब की कैटरीना कैफ’ के नाम से मशहूर अभिनेत्री शहनाज गिल रैपर बादशाह के गाने ‘मोरनी’ पर झूमती नजर आईं। अभिनेत्री ने अपने डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है।

शहनाज ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपनी टीम के साथ बादशाह के ‘मोरनी’ गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। ‘किसी का भाई किसी की जान’ फेम शहनाज ने डेनिम और सफेद स्नीकर्स के साथ लाल रंग का क्रॉप टॉप पहन रखा है।

वीडियो शेयर कर शहनाज ने कैप्शन में लिखा, “जब काम आपको पूरी गति के साथ दौड़ने के लिए मजबूर कर देता है, लेकिन पैशन कहता है, चलो इसे जल्दी करो! व्यस्त, लेकिन मुझे जो पसंद है, उसके लिए मैं कभी भी व्यस्त नहीं होती।” पोस्ट में उन्होंने बादशाह को भी टैग किया।

पंजाब की कैटरीना के पोस्ट को उनको प्रशंसकों का प्यार मिल रहा है। गिल के फॉलोअर्स पोस्ट पर जमकर कमेंट करते नजर आ रहे हैं। बादशाह ने शहनाज की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, “ बिग हग।“

रैपर बादशाह के नए गाने ‘मोरनी’ पर नजर डालें तो यह गाना अनिल कपूर और श्रीदेवी स्टारर ‘लम्हे’ का है, जो कि 1991 में रिलीज हुई थी। फिल्म में एक गाना है, जिसमें राजस्थानी लोकगीत ‘मोरनी बागा मा बोले’ की कुछ पंक्तियां हैं। गाने में संगीत शिव-हरि ने और बोल आनंद बख्शी ने लिखे थे। लता मंगेशकर और इला अरुण ने इसे गाया था।

वहीं, ‘मोरनी’ के नए वर्जन पर नजर डालें तो इसमें बादशाह के साथ पॉप गायिका-रैपर शार्वी भी हैं।

शहनाज गिल के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री ने हाल ही में बिना टाइटल वाले पंजाबी फिल्म की शूटिंग शुरू की है। फिल्म का निर्देशन अमरजीत सरोन कर रहे हैं। ‘बिग बॉस 13’ से सुर्खियों में आने वाली शहनाज गिल हाल ही में फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के गाने ‘सजना वे सजना’ के नए वर्जन में नजर आईं। गाने में गिल के साथ राजकुमार राव हैं। गाने को सुनिधि चौहान ने गाया है।

यह भी पढ़ें: AR Rehman संग लिंक-अप के अफवाहों के बीच मोहिनी डे ने रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं वो…