आलिया और अनुष्का शर्मा ने मोबाइल में किस नाम सेव किया हसबैंड का नंबर, देखें वीडियो
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बॉन्डिंग दुनिया भर में मशहूर है। इसी तरह रनवीर और आलिया को भी हमेशा नेटिजन्स से प्यार मिलता रहता है। एक इंटरव्यू में जब आलिया से पूछा गया कि उन्होंने रनवीर का नंबर किस नाम से सेव किया है तो उन्होंने बताया कि उनका नंबर हसबैंड और हार्ट के साथ सेव किया हुआ है। इसी तरह एक अन्तरव्यू में विराट कोहली से पूछा गया तो बताया कि उन्होंने अनुष्का का नंबर डार्लिंग नाम से सेव कर रखा है। वीडियो में देखिये अनुष्का ने किस नाम से विराट कोहली का नंबर सेव कर रखा है।