नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम अपने स्टाइलिश लुक के साथ अपने क्यूट अंदाज के लिए जानी जाती है। पर्दे पर हमेशा अपने गलैमरस अंदाज से जलवा बिखरने वाली यामी को शायद आपने नेचुरल मेकअप में कम ही देखा होगा। अभी हाल ही में वो ऑफिस के बाहर स्पॉट करती हुई देखी गई। जहां पर उन्होनें जिमआउटफिट पहने हुए था। इस दौरान भी उन्होनें अपनी क्यूट सी मुस्कान देकऱ हर किसी के मन को जीत लिया। जिस समय वो ऑफिस से बाहर आकर अपनी गाड़ी का इंतजार कर रही थी। फोटोग्राफर्स की नजरो से बच ना सकी। उन्होनें भी एक से बढ़कर एक पोज देकर हर किसी का मन जीत ही लिया।
वर्क फ्रंट की बात करे तो यामी उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक, बाला, विकी डोनर, सनम रे आदि हिट जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी है। अभी हाल ही में उऩ्होनें कानपुर में जाकर वंहा के शहरियों के साथ अपने अनुभव को साझा किए है।