14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बदायूं

बदमाशों ने दंपति को लूटा, तीन माह के बच्चे को मार डाला

मोटरसाइकिल से जा रहे दंपति को चार अज्ञात बदमाशों ने घेरकर लूटपाट की। विरोध करने पर पीटा, जिसमें माँ की गोद में बैठा तीन माह के बच्चे की लाठी लगने से मौत हो गई।

Google source verification

बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं में अपराधियों के हौसले बुलंद है। थाना मूसाझाग क्षेत्र में दवा लेकर मोटरसाइकिल से जा रहे दंपति को चार अज्ञात बदमाशों ने घेरकर लूटपाट की। विरोध करने पर पीटा, जिसमें माँ की गोद में बैठा तीन माह के बच्चे की लाठी लगने से मौत हो गई। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें- जब डीएम नेहा शर्मा ने बच्चों को सुनाया गाना, गूंजने लगीं तालियां, देखें वीडियो

बदायूं की कोतवाली दातागंज के रहने वाले छोटेलाल शहर में अपने बेटे के लिए दवाई दिलाने मोटरसाइकिल से आया था। बेटे की दवाई दिलवाकर छोटेलाल अपनी पत्नी और बच्चे के संग शहर में मैंथा का तेल बेच कर वापस अपनी मोटरसाइकिल से गांव के लिए निकल गया। रास्ते में मूसाझाग थाने के पास गांव नवलपुर पहुंचने पर उसे चार अज्ञात लोग मिले। उन्होंने उसकी मोटरसाइकिल रोकी और लूटपाट करने लगे। बदमाशों ने छोटेलाल की पत्नी के जेवरात भी लूट लिए और उसके जेब में रखे 18 हज़ार रुपये भी लूट लिए। जब दोनों ने विरोध किया तब बदमाशों ने दम्पति को लाठी डंडों से पिटाई शुरू कर दी। इतने में एक डंडा छोटेलाल की पत्नी की गोद में तीन महीने के बच्चे के सिर में लगा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- आर्थिक तंगी के चलते मां बेटी ने जहर खाकर की खुदकुशी