बुलंदशहर। अनूपशहर एसडीएम व एसीएमओ की टीम ने श्याम हेल्थ केयर सेंटर प्राइवेट अस्पताल पर मंगलवार को छापा मारा तो चौकाने वाले तथ्य सामने आये। एसडीएम व एसीएमओ ने जब यहां इलाज कर रहे डॉक्टर से डिग्री मांगी तो डॉक्टर डिग्री नहीं दिखा पाया। अस्पताल को संचालित करने के पेपर और मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों की डिग्री भी अस्पताल में नहीं मिली। एसडीएम ने छापेमारी की कार्रवाई के दौरान अस्पताल के सभी रिकार्ड जब्त कर लिए। साथ ही अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया और अस्पताल को सीज कर दिया।