19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बूंदी

तीन जगह कार्रवाई, साढ़े 21 लाख रुपए जब्त

660 किलोग्राम तांबे के तार, दो वाहन पकड़ेविधान सभा चुनाव 2023

Google source verification

आगामी विधान सभा चुनाव 2023 को लेकर कानून व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए चुनाव आयोग व उच्चाधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशो तथा आदर्श आचार संहिता की पालना में नाकाबंदी के दौरान तीन जगह कार्रवाई की गई। नैनवां पुलिस ने रविवार तडक़े एनएच 148डी पर नाकाबन्दी के दौरान कार से ग्यारह लाख 50 हजार रुपए व 660 किलोग्राम तांबे के तार एवं कार को भी जब्त किया है। जीप में ताबे के पुराने तार भरे मिले एवं चालक के पीछे बीच वाली सीट के नीचे एक कपडे का थैला मिला, जिसको चैक किया गया तो एक सफेद साफी में 500-500 के नोटों की 23 गड्डी मिली। इधर, पुलिस ने शनिवार रात को एनएच 148डी पर जजावर के पास एक युवक से देशी व अंग्रेजी शराब के 25 पव्वे व एक लाख तेरह हजार एक सौ रुपए जब्त किए है। वहीं किशोरपुरा टोल प्लाजा एन एच 52 पर हिण्डोली पुलिस ने नाकाबंदी के दौराने एक वाहन को चेक किया, जिसमें चार लोग रघुवीरङ्क्षसह, रवि कुमार, राहुल व पंकज निवासी झुंझुनु बैठे मिले। गाडी के पीछे की सीट पर एक साफी की पोटली बंधी मिली, जिसको खोलकर चैक किया तो साफी में कुल 18 गड्डी मिली, जिसमें प्रत्येक गड्डी में 500-रुपये के 100 नोट मिले, जिनको मौके पर गिना तो कुल नौ लाख रुपए थे।