19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बूंदी

विद्युत लाइन का तार टूटकर बस पर गिरा, दो दर्जन सवारियों की जान बची-video

शहर के बूंदी रोड पर थाने के बाहर झूलती विद्युत लाइन का तार एक निजी बस की छत से उलझकर उसी पर ही गिर गया, जिस समय तार गिरा उस समय विद्युत आपूर्ति चालू थी।

Google source verification

विद्युत लाइन का तार टूटकर बस पर गिरा, दो दर्जन सवारियों की जान बची-video
नैनवां. शहर के बूंदी रोड पर थाने के बाहर झूलती विद्युत लाइन का तार एक निजी बस की छत से उलझकर उसी पर ही गिर गया, जिस समय तार गिरा उस समय विद्युत आपूर्ति चालू थी। बस में बैठी सवारियों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि विद्युत लाइन का करंट बस में नहीं उतरा व वहां खड़े पुलिस कर्मियों की सतर्कता से अनहोनी होने से टल गई।

एक निजी बस सुबह बूंदी रोड पर जा रही थी, बस में दो दर्जन से भी अधिक सवारियां बैठी हुई थी। बस जैसे ही थाने के सामने पहुंची तो जलदाय विभाग कार्यालय की ओर जा रही विद्युत लाइन का झूल रहा तार बस के उलझकर टूट गया और बस पर ही गिर गया। बिजली चालू होने व तार टूटकर बस पर ही गिरने से बस में बैठी सवारियों को जान का खतरा देखकर थाने के बाहर खड़े पुलिस कर्मियों जगदीश, खुशीराम, रणवीर, एएसआई शंकरलाल व लादूङ्क्षसह ने तार के बस में उलझा देखा तो बस की तरफ दौडकऱ वहीं रुकवाया और तत्काल ग्रिड स्टेशन पर फोन कर बिजली बंद करवाई।

पुलिस कर्मियों ने सवारियों को सर्तक किया कि बस की बॉडी के बिना हाथ लगाए एक-एक कर बाहर आए। सभी सवारियां बाहर निकलने के बाद सवारियों ने राहत की सांस ली। बिजली बंद होने के बाद बस पर गिरे तार को हटवाकर बस को रवाना करवाया। तार टूटने की जानकारी मिलते ही जेवीवीएनएल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। टूटे तार को जोड़कर बिजली चालू कराए।