पेचकीबावड़ी. ग्राम टोकड़ा में चारभुजा नाथ मंदिर की तिथिबन्धन की चतुर्थ पूर्णाहुति को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। गांव के नीबू आला कुआं से 51 युवतियां व महिलाएं सिर पर कलश लेकर रवाना हुई, जो गांव के मुख्य मार्गो से होते हुई बैंडबाजों की धुन पर नाचते गाते चारभुजा नाथ मंदिर पर पहुंची। आयोजकों ने बताया कि बुधवार को पूर्णाहुति के बाद भोजन प्रसादी का वितरण होगा।