19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बूंदी

विस्फोट से गाय का जबडा फटा

गोसेवकों ने किया विरोध प्रदर्शन

Google source verification


बूंदी. देई कस्बे के समीप सुरली ग्राम पंचायत में विस्फोट से गाय का जबड़ा फटने के मामले में गो सेवकों ने पुलिस थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर कार्रवाई के आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। जानकारी अनुसार क्षेत्र के सुरली गांव में करीब सुबह सात बजे श्रीचारभुजा गोशाला देई के सदस्यों को फोन पर विस्फोट सामग्री के खाने से जबडा फटने की सूचना मिली। गोशाला टीम ने गाय का रेस्क्यू कर उपचार किया। टीम के सदस्यों के खेत की मेर पर विस्फोट पदार्थ व खून के अंश मिलने पर गोसेवको में रोष व्याप्त हो गया। इसके बाद नए बस स्टेण्ड पर एकत्रित हुए और वहां से गाय को पिकअप में बैठाकर जुलूस के साथ नारेबाजी करते हुए थाने पर पहुंचे। और कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। मौके पर देई थानाधिकारी बुद्धराम जाट ने गोसेवकों से बातचीत कर मामले की कार्रवाही के आश्वासन पर विरोध प्रदर्शन समाप्त हुआ। गोसेवकों ने पुलिस से पूर्व में हुई घटनाओ व गोतस्करों पर कार्रवाई की मांग की।
देई थानाधिकारी बुद्धराम जाट ने बताया कि नामजद रिपोर्ट पर आरोपित सुरली निवासी रामप्रकाश पुत्र देवालाल मीणा के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में मामला दर्ज कर जांच की शुरूआत की। पुलिस ने मौका स्थिति का जायजा लिया ओर आरोपित की तलाश की।