बगली गांव के सुरेश बैरागी ने बताया कि रात दस बजे $गांव में आम रास्ते पर स्थित एक घर के बाहर मगरमच्छ नजर आने से ग्रामीण दहशत में आ गए और बच्चों व महिलाओं को सुरक्षित स्थान पर कर ग्रामीणों ने अपने स्तर पर ही उसकी घेरा बंदी कर उसको इधर उधर जाने से रोका और मगरमच्छ की चम्बल चौकी प्रभारी को सूचना दी, जिस पर देर रात को विभाग की टीम में आकर मगरमच्छ को रेस्क्यू कर अपने साथ ले गए। गौरतलब है कि क्षेत्र के लबान $गांव में भी माताजी की तलाई में दो अलग अलग मगरमच्छ एक $गांव में स्तित अन्य तालाब में यदाकदा नजर आते रहते है, जिससे ग्रामीण अपने मवेशियों को लेकर ङ्क्षचतित रहते है। ग्रामीणों ने चम्बल नदी से निकल कर इस प्रकार से आबादी क्षेत्र में आने वाले मगरमच्छ आने से रोकने के लिए स्थायी प्रबंधन करने की मांग की है।