19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बूंदी

बाबा घास भैरू की सवारी में उमडा जनसैलाब

दीपावली की भाईदोज के अवसर पर बुधवार को कस्बे में घास भैरू की सवारी निकाली गई। सवारी मार्ग की छतें व सडक मार्ग लोगों की भीड से अटे रहे।

Google source verification


सवारी करीब तडके साढे पांच बजे पूजा अर्चना के बाद शुरू हुई और बस स्टेण्ड, नसियां कॉलोनी,कुम्हार मोहल्ला,शीतला माताजी,घाणा मोहल्ला,खाळ,प्रकाशी कुई, लोहड़ी चौहटी,घास का दरवाजा होते हुए बाबा के थानक पर पहुंची। सवारी के दोरान महिलाओ ने गेहूं के दाने बरसाकर कस्बे से रोगो को समाप्त करने की मनोकामना की। सवारी देखने के लिए भगत सिंह सर्किल के पास टंकी पर चढे लोग गिर पड़े, हालाकि कोई हताहत नही हुआ।