सवारी करीब तडके साढे पांच बजे पूजा अर्चना के बाद शुरू हुई और बस स्टेण्ड, नसियां कॉलोनी,कुम्हार मोहल्ला,शीतला माताजी,घाणा मोहल्ला,खाळ,प्रकाशी कुई, लोहड़ी चौहटी,घास का दरवाजा होते हुए बाबा के थानक पर पहुंची। सवारी के दोरान महिलाओ ने गेहूं के दाने बरसाकर कस्बे से रोगो को समाप्त करने की मनोकामना की। सवारी देखने के लिए भगत सिंह सर्किल के पास टंकी पर चढे लोग गिर पड़े, हालाकि कोई हताहत नही हुआ।