कापरेन.क्षेत्र के खेड़ली बंधा गांव निवासी 19 वर्षीय शिवानी का शव गुमशुदगी के दो दिन बाद चम्बल नदी किनारे घने जंगल में मिलने से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई।जानकारी अनुसार बालिका दो दिन पहले बिना बताए घर से कही निकल गई थी। परिजनों द्वारा आसपास तलाशी करने के बाद कापरेन थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी और बालिका की तलाश जारी थी। रविवार को दिन में बकरियां चराने वाले चरवाहों ने चम्बल नदी किनारे जंगल मे बालिका का शव पड़ा देखा तो परिजनों एवं कापरेन पुलिस को सूचना दी। परिजनों द्वारा पहचान करने के बाद पुलिस ने शव को कापरेन अस्पताल पहुंचाया और शव का पोस्टमार्टम करवाया। कापरेन थाना निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि मृतक के पिता मुकेश केवट की रिपोर्ट पर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस निरीक्षक ने बताया कि मृतक के पिता द्वारा दी गई रिपोर्ट में बताया कि मृतका शिवानी केवट 20 अक्टूबर शुक्रवार को दिन में ग्यारह बजे घर से बिना बताए कही चली गई थी। उस समय उसकी पत्नी ममता नदी पर गई हुई थी।जब वापस आई तो शिवानी घर पर नहीं मिली।तथा घर में रखी कीटनाशक दवा की शीशी भी नहीं मिली, जिसके बाद आसपास एवं परिजनों से सब जगह तलाश किया गया लेकिन कही पता नही चलने पर कापरेन थाने पर गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी रविवार शिवानी की लाश चम्बल नदी के इलाके में ढाबा क्षेत्र में पड़ी हुई मिली।जहां पर उसके पास दुपट्टा व कीटनाशक दवा की आधी खाली शीशी पड़ी हुई मिली।पुलिस निरीक्षक ने बताया कि मृतका के पिता ने रिपोर्ट में शिवानी की आत्महत्या करने के कारणों की उचित जांच की मांग की है।