आयोग की पहल पर पहली बार घर से ही पात्र मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक मतदान कर लोकतंत्र में अपनी प्रगाढ़ आस्था का परिचय भी दिया।
जिले की हिण्डोली, केशोरायपाटन एवं बूंदी विधानसभा क्षेत्रों के पात्र मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा से मतदान करवाया गया। बूंदी विधानसभा क्षेत्र में शहर के गुरूनानक कॉलोनी क्षेत्र में पात्र मतदाताओं को दी जा रही होम वोटिंग सुविधा का सामान्य पर्यपेक्षक हिण्डोली हरीश नैय्यर ने अवलोकन कर मतदान की व्यवस्थाए देखी। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रविन्द्र गोस्वामी, जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव, रिटर्निंग अधिकारी बूंदी विधानसभा क्षेत्र सोहनलाल ने भी मतदान दलों द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु के बुर्जुग तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग पात्र मतदाताओं को मिल रही होम वोटिंग सुविधा का निरीक्षण किया।
आज भी जारी रहेगी होम वोटिंग की सुविधा
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने बताया कि 16 नवंबर को भी पात्र मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 16 नवंबर को भी मतदान दलों द्वारा जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र के 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन पात्र मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा दी जाएगी।