19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बूंदी

बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने लोकतंत्र के उत्सव में दी आहुति

विधानसभा आम चुनाव-2023 : होम वोटिंग में नजर आया उत्साह भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राजस्थान निर्वाचन विभाग की ओर से 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं के लिए पहली बार विधानसभा आम चुनाव-2023 में होम वोटिंग की पहल की गई है।

Google source verification


आयोग की पहल पर पहली बार घर से ही पात्र मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक मतदान कर लोकतंत्र में अपनी प्रगाढ़ आस्था का परिचय भी दिया।
जिले की हिण्डोली, केशोरायपाटन एवं बूंदी विधानसभा क्षेत्रों के पात्र मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा से मतदान करवाया गया। बूंदी विधानसभा क्षेत्र में शहर के गुरूनानक कॉलोनी क्षेत्र में पात्र मतदाताओं को दी जा रही होम वोटिंग सुविधा का सामान्य पर्यपेक्षक हिण्डोली हरीश नैय्यर ने अवलोकन कर मतदान की व्यवस्थाए देखी। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रविन्द्र गोस्वामी, जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव, रिटर्निंग अधिकारी बूंदी विधानसभा क्षेत्र सोहनलाल ने भी मतदान दलों द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु के बुर्जुग तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग पात्र मतदाताओं को मिल रही होम वोटिंग सुविधा का निरीक्षण किया।


आज भी जारी रहेगी होम वोटिंग की सुविधा
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने बताया कि 16 नवंबर को भी पात्र मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 16 नवंबर को भी मतदान दलों द्वारा जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र के 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन पात्र मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा दी जाएगी।