क्षेत्र के देईखेड़ा कस्बे के तेजाजी मोहल्ले में बुधवार दोपहर को अचानक घर की छत पर रखे चारे की पराली में आग लग गई।धुंए व आग की लपटों देख कर मकान मालिक धनराज मीणा व मोहल्ले के लोगों ने पानी डालकर कर काबू पाने का प्रयास किया तथा छत से चारे को एक तरफ हटाने लगे। करीब बीस मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग पटाखे से लगी है और पास में बिजली का ट्रांसफार्मर भी लगा है। ग्रामीणों की सजगता के चलते ज्यादा नुकासान नहीं हुआ है।