27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बूंदी

एक लाख मांगे थे तीस हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा

एसीबी बूंदी ने की कार्रवाईआरोपी टाइगर रिजर्व क्षेत्र का सहायक वनपाल

Google source verification

बूंदी. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बूंदी ने सहायक वनपाल बूंदी को तीस हजार रुपए लेते हुए गिरफ्तार किया है। एसीबी बूंदी के पुलिस उपाधीक्षक ज्ञानचंद ने बताया कि परिवादी प्रहलाद पुत्र प्रभुलाल गुर्जर निवासी इन्द्रा कॉलोनी, बूंदी की ग्राम श्योपुरिया की बावड़ी तहसील बूंदी पटवार हल्का माटूंदा में करीब 14 बीघा 7 बिस्वा भूमि है। उक्त जमीन के पास वन विभाग की दीवार का निर्माण करवाया जा रहा है।
आरोपी सहायक वनपाल नाका दलेलपुरा, रेंज रामगढ़, कार्यालय रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व भैरूलाल पुत्र हरदेव गुर्जर निवासी लंकागेट बूंदी ने प्रहलाद को वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण करने की धमकी देकर एक लाख रुपए की मांग की। राशि नहीं देने पर दीवार परिवादी के खाते की भूमि में बनाए जाने की धमकी दी। इस पर परिवादी ने 11 जून को एसीबी बूंदी मेंं मामले की शिकायत दर्ज कराई। सत्यापन के दौरान 14 जून को आरोपी भैरू लाल ने बीस हजार रुपए की राशि भी ले ली। इस पर रविवार को शाम को प्रहलाद से तीस हजार रुपए और लेते हुए
आरोपी भैरू लाल को पकड़ लिया गया तथा उसकी पेंट की जेब से रिश्वत के रूप में ली गई राशि बरामद कर ली गई। कार्रवाई के दौरान पुलिस निरीक्षक हरिश भारती, राजकमल मील, जितेन्द्र ङ्क्षसह, मनोज कुमार, रामङ्क्षसह, प्रेमप्रकाश कटारा मौजूद रहे।