नहरों में कही कम पानी के चलते किसान परेशान हो रहे हैं तो कहीं नहर सुखी पड़ी हुई है। जानकारी अनुसार मालिकपुरा डिस्ट्रीब्यूटरी के टेल क्षेत्र में खेडिया रोड के नाले पर कम पानी के चलते किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसान रामचरण, राजेन्द्र, हेमराज, कन्हैयालाल, राजेश, मायाराम गोचर, भुवनेश ने बताया कि कम पानी आ रहा है, जिससे नालियों में पानी नहीं चल पा रहा है, जिसके चलते इंजन रखकर खेतों की पिलाई कर रहे हैं।उधर डपटा रामगंज माइनर भी अभी तक टेल क्षेत्र में सुखी पड़ी हुई है, जिससे किसान ङ्क्षचतित हैं। खरायता सरपंच बद्रीलाल मीना ने बताया कि माइनर में अभी तक भी पानी नहीं पहुंचने के चलते सुखे पड़े हुए हैं। किसान पलेवा के लिए नहरी पानी का इंतजार कर रहे हैं।