शहर में पुलिस की लापरवाही के चलते चोरी की वारदातों में इजाफा हो रहा है। चोर दिनदहाड़े चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है।
बेखौफ चोरों ने शुक्रवार को रेलवे स्टेशन क्षेत्र की वेद प्रकाश कॉलोनी में स्थित एक सूने मकान को निशाना बनाया। चोरों ने दिनदहाड़े मकान का ताला तोडक़र मोबाइल, नकदी सहित सोने चांदी के जेवरात लेकर भाग छूटे।
जानकारी अनुसार मकान मालिक बद्री लाल पुत्र रघुनाथ गुर्जर निवासी वेद प्रकाश कॉलोनी, रेलवे स्टेशन, दोपहर 11.30 बजे के करीब उसकी पत्नी के इलाज के लिए अस्पताल गया हुआ था। उसी दौरान अज्ञात चोर दिनदहाड़े मकान का ताला तोडक़र घर में घुस गए। चोर मकान की अलमारी का ताला तोडक़र नकदी सहित सोने चांदी के जेवरात तथा मोबाइल ले उड़े। पीडि़त बद्री लाल गुर्जर ने बताया की चोर अलमारी में रखे 15 हजार रुपए नकद,एक मोबाइल, कनकती, पायजेब, फोलरिया सहित अन्य जेवरातों लेकर फरार हो गए। घटना का पता दोपहर को अस्पताल से घर लोटने पर घर का ताला टूटा होने पर चला। भीतर जाकर देखने पर मकान में रखे सामान इधर उधर बिखरा देख दंपती दंग रह गए। चोरी की आशंका में पुलिस को सूचना देने पर लाखेरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा मौके का मुआयना कर जांच
में जुटी।