बूंदी. जिले में शनिवार रात से लगातार हो रही बारिश के चलते रविवार को जैतसागर का नाला फिर उफान पर आ गया। यहां लाइन पुलिस रोड पर नाले के उफान पर आने से सडक़ों पर आधा-आधा फीट पानी जमा हो गया है। देवपुरा क्षेत्र की कॉलोनियों में पानी जमा हो जाने से लोगों को परेशानी हो रही है। दुपहिया व चौपहिया वाहन चालक जान जोखिम में डालकर पुलिया के ऊपर से गुजरते रहे। उसके बावजूद वहां पर प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। वहीं रविवार को सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। यहां पर सुबह से तेज बारिश होने से नदी-नाले उफान पर आ गए है। साथ ही हिण्डोली, नोताड़ा में भी जोरदार बारिश होने से सडक़ों पर पानी बह निकला है। गुढ़ा बांध लबालब भर गया है। बांध पर चादर चलने लगी है।