बूंदी जिले के बरुधन गांव में हाई-वे किनारे खुलेआम तलवार और खंजर जैसे धारदार हथियारों की अवैध बिक्री हो रही है। पत्रिका टीम के स्टिंग ऑपरेशन कर खुलासा किया कि सजावट और शो-पीस के नाम पर दुकानदार न सिर्फ धारदार हथियार बेच रहे हैं, बल्कि नाबालिग भी बिना किसी पहचान-पत्र या अनुमति के इन्हें खरीद रहे हैं।